पपीता चोर के पीछे दिल्ली पुलिस

papaya (1)नई दिल्ली, 4 अक्टूबर. अपराध के बड़े मामलों की रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली करने वाली पुलिस ने पेड़ से पपीता चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करने में बहुत तेजी. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्दी पपीता चोर सलाखों के पीछे होगा. पपीता चोर को पकड़ने के लिए पुलिस की इस तेज़ी की वजह यह है कि यह मामला एक सांसद से जुड़ा है.

 बीजू जनता दल के सांसद अर्जुन चरण सेठी के दिल्ली के तिलक मार्ग स्थित बंगला नंबर 21 से पपीते चोरी होने का मामला सामने आया है. ओडिशा के भद्रक जिले से सांसद अर्जुन चरण सेठी के बंगले से पपीते चुराए जाने के मामले में राजधानी के तिलक मार्ग थाने में धारा 385 और 511 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है. मामला सांसद के नौकर की शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ है. सांसद सेठी ने इसे सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बताते हुए कहा है कि सिक्युरिटी में काफी कमी है, जिसकी वजह से इस तरह की घटना हुई है.

घटना शुक्रवार की है. जानकारी के मुताबिक, तिलक मार्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल लेन के बंगला नंबर 21 से किचेन गार्डन में लगे पेड़ से दो पपीते गायब हो गए. सांसद के नौकर सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि पकड़े गए युवक की उम्र 25-26 साल के बीच थी. उसने और कुछ दूसरे कर्मचारियों ने बंगले से कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया था. पूछताछ में उसने सांसद के बंगले के किचेन गार्डन में लगे पेड़ से दो पपीते तोड़ने की बात भी कबूली थी. वे लोग जब उस लड़के को बंगले के दूसरे गेट की तरफ ले जा रहे थे, तभी वह वहां से भाग निकला. कुछ देर बाद वहां गश्त करते हुए सब इन्स्पेक्टर किशन लाल और सिपाही सुनील पहुंचे. सुरेश और दूसरे कर्मचारियों ने पुलिस को इस चोरी के बारे में बताया. शनिवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई.

सांसद के बंगले से पपीते चोरी होने की घटना के पीछे डेंगू के डर को वजह बताया जा रहा है. इन दिनों दिल्ली में डेंगू फैला हुआ है. घरेलू उपचार के तौर पर डेंगू के दौरान ब्लड प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ाने के लिए पपीते के पत्ते का जूस पीने की सलाह दी जाती है. इसलिए यह माना जा रहा है कि पपीता चोरी करने वाला लड़का आया तो पत्ते चुराने के लिए था, पर पेड़ पर लगे पपीते भी उसने तोड़ लिए.

Back to top button