मोदी सरकार का बड़ा फैसला, नोट निकालने पर सरकार देगी बड़ी छूट

नई दिल्ली : नोट बैन के बाद जनता की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार ने गुरुवार को एक और बड़ा कदम उठाया है

नोट बैन पर दुनिया के चौथे सबसे खतरनाक नेता बनेे पीएम मोदी!

नोट निकालने पर सरकार ने दी बड़ी छूट

नोट निकालने पर सरकार ने दी बड़ी छूट

आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत गुप्ता ने कहा कि शादी वाले घरों को 2.5 लाख तक निकालने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए बस उन्हें KYC देना होगा।
अब लोग 4500 की जगह केवल 2000 ही निकाल सकेंगे। अब तक बैंक से रकम निकालने की रकम 4500 थी।  वहीं शशिकांत ने कहा कि शादी के लिए धन निकालने के लिए KYC की जरूरत होगी। 
इससे पहले नोटबंदी के बाद अब किसान हर हफ्ते 25 हजार रुपए निकाल सकते हैं। वित्त सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके  बताया कि सरकार लोगों को हो रही दिक्कतों से वाकिफ है इसलिए हरसंभव कोशिश कर रही है।
demoetasation_reuters1किसान क्रेडिट कार्ड भी 25 हजार निकाल सकते हैं। से भी  दास ने ये भी बताया कि अब लोग शादी के लिए 2.5 लाख रुपए तक निकाल सकते हैं। 
इससे पहले नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने भी कुछ निर्देश दिये थे। 
नोटबंदी पर सरकार और रिजर्व बैंक के नए निर्देश 
– बैंक व डाकघर 9 नवंबर से 2.5 लाख से ज्यादा और 1 दिन में 50 हजार से ज्यादा जमा की जानकारी दें।
– किसी व्यक्ति के एक या अधिक चालू खाते में यदि 12.50 लाख रुपए से ज्यादा राशि जमा हो तो उसकी भी जानकारी दें।
– नोट बदलवाने के लिए अब पहचान पत्र की फोटोकॉपी की जरूरत नहीं है। फॉर्म भरने के बाद काउंटर पर ओरिजनल पहचान-पत्र दिखाना होगा। 
 
Back to top button