नाइट क्लब, वाइन, बुल फाइटिंग और आर्ट के लिए मशहूर है स्पेन की ये जगहें

4_1443522783लाइफस्टाइल डेस्कः लेट नाइट पार्टी, डिस्‍को, बुल फाइटिंग, आर्ट गैलरीज व वाइन के लिए मशहूर स्पेन हर साल करीब 5 करोड़ टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यहां आकर वेकेशन कब खत्म हो जाता है इसका पता तक नहीं लगता। घूमने के ढेरों ऑप्शन लिए स्पेन की मशहूर जगहों की सैर के बारे में जानेंगे।
 
बार्सिलोना
साल भर यहां नई-नई डिशेज, नए फैशन और म्यूजिक की धूम रहती है। यह शहर खासतौर से अपनी फुटबॉल टीम के लिए फेमस है। मशहूर आर्किटेक्ट एंटोनी गाओदी द्वारा बनाई गई यहां की इमारतें बहुत ही खूबसूरत हैं। इनमें से एक है अधूरा सैंगरैडा चर्च, जो रात को किसी अजूबे से कम नहीं लगता और दूसरा है पार्क गुअल। यह पार्क ‘ब्रोकेन टाइल्‍स’ व अपनी सुन्‍दर गोलाकार डिजाइन के लिए मशहूर है। यहां पर फेमस पेंटर पिकासी व मिरो की पेटिंग्स देखने भी सैलानी आते हैं। यहां की वाइन वर्ल्ड फेमस है।

 

Back to top button