नया जॉब ज्‍वाॅइन करने से पहले ये 10 चीजें जरूर कर लें

Portrait of a beautiful young businesswoman daydreaming. Office background.

मान लीजिए आपको नया जॉब ऑफर हुआ है और कंपनी आपकी ज्‍वॉइनिंग डेट को लेकर फ्लेक्‍िजबल हैं। पुरानी जॉब को छोड़ने और नई जॉब ज्‍वॉइन करने के बीच आपको कितना ब्रेक लेना चाहिए? और इस दौरान क्‍या करना चाहिए?

करियर अाैर वर्कप्‍लेस एक्‍सपर्ट सलाह देते हैं कि आपको रिफ्रेश, रिचार्ज और रिफोस होने के लिए कम से कम खुद को एक सप्‍ताह की छुटि्टयां तो देनी ही चाहिए लेकिन अगर हो सकें दो सप्‍ताह का ब्रेक आइडियल है।

यह ब्रेक आपको आपकी जिंदगी के नए अध्‍याय के लिए मानसिक रूप से तैयार होने का मौका देता है। यह आपके दिमाग को थोड़ा आराम देता है, पुराने जॉब से जुड़े अच्‍छे या बुरे की यादों का धुंधला करने का अवसर देता है और नई चुनौतियों के लिए तैयार होने का समय देता है।

अगर आप नई जॉब शुरू कर रहे हैं तो ब्रेक के दाैरान इन 10 चीजों को कर सकते हैं:

  1. नए जॉब को ज्‍वॉइन करने से पहले यह एक सप्‍ताह आपके तनाव को कम करता है। इसमें आप अपनी निजी जिंदगी को ऑर्गनाइज कर सकते हैं।
  2. एक या दो दिन ई-मेल या फेसबुक से दूर रहकर अपने दिमाग को आराम देने के लिए अच्‍छा है। कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन पर लगातार बैठने की बजाए आप कुछ ऐसी किताब पढ़ सकते हैं या एक्‍सरसाइज क्‍लास जा सकते हैं।
  3. नया जॉब शुरू करने से पहले अपने पहले जॉब में बनें रिश्‍ताें को मेनटेन करने का समय देता है। यह सुनिश्‍िचत कर लें कि आपके साथ काम कर चुके लोगों के संपर्क आपके पास हो।
  4. यह सही है कि एक या दो दिन टेक्‍नोलॉजी से ब्रेक लें लेकिन इसके बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को अपडेट करें। इसमें आपकी नई कंपनी और जॉब टाइटल का अपडेशन करें।
  5. हो सकता है नए जॉब को ज्‍वॉइन करने के बाद पहले कुछ महीनों में आपको अपने दोस्‍तों के साथ समय गुजारने का मौका न मिलें। इसलिए नई जॉब ज्‍वॉइन करने से पहले दोस्‍तों के साथ लंच या डिनर का प्रोग्राम बना लें।
  6. यही नहीं यह समय अपने परिवार के साथ बिताने का अच्‍छा मौका देता है। जब आप नई जॉब ज्‍वॉइन कर लेंगे ताे आपे लंबे घंटे काम करने की आशा की जाएगी।
  7. आप परिवार के साथ मिनी वेकेशन पर भी जा सकते हैं।
  8. निकट भविष्‍य के लिए आपके पास निजी और पेशेवर लक्ष्‍य के बारे में सोचने का अच्‍छा अवसर मिल सकता है।
  9. नए शेड्यूल पर काम कर सकते हैं जिसमें घरेलू जिम्‍मेदारियां और निजी रूटीन शामिल हो सकते हैं।
  10. खुद पर समय बिताना न भूलें। रिलेक्‍सेशन का समय निकालें, आराम करें और खुद को पैम्‍पर करें।
 
 
Back to top button