दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, पाकिस्‍तान में 11 की मौत

earthquake_650x400_81445854219नई दिल्‍ली: उत्तर भारत के कई बड़े इलाकों में आज दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दोपहर लगभग 2.50 मिनट पर दिल्‍ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके आए, जोकि उत्‍तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी महसूस किए गए।

भूकंप से पाकिस्‍तान में 11 लोगों की मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस जबर्दस्‍त भूकंप से स्‍वात घाटी में घर की दीवार ढहने से दो महिलाओं की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं, पेशावर में एक इमारत गिर गई, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है। देश के अन्‍य स्‍थानों में भी मकानों के ढहने की खबरें हैं। सरगोधा का अम्‍बाला मुस्लिम स्‍कूल की दीवार भी भूकंप के चलते जमींदोज हो गई। कराची, इस्‍लामाबाद, लाहौर, सियालकोट, क्‍वेटा, पेशावर जैसे अन्‍य शहरों में भी भूकंप का असर देखा गया।

भूकंप का केंद्र अफगानिस्‍तान के हिंदुकुश में जरम शहर के पास जमीन से 190 किलोमीटर नीचे था। काबुल से 265 किलोमीटर दूर उत्‍तर-पूर्व में यह केंद्र रहा। भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 7.5 आंकी गई।
 भूकंप के झटकों के बाद दहशत में लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। दिल्‍ली में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के साथ ही मेट्रो परिचालन भी रोक दिया गया, जोकि बाद में बहाल कर दिया गया। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही भी बीच में ही रोक दी गई।

वहीं, जम्‍मू-श्रीनगर समेत दिल्‍ली एवं अन्‍य जगहों पर मोबाइल सेवा भी ठप हो गई। भूकंप ने जम्‍मू-कश्‍मीर में बिजली सेवाओं को भी प्रभावित किया। यहश्रीनगर में लाल चौक के पुल में सड़क पर दरार तक आ गई।

भ्‍ूाकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में तेज भूकंप की खबर है। इसका भारत के भी कुछ हिस्सों में असर हुआ है। मैं सभी की सलामती की दुआ करता हूं। पीएम ने अगला ट्वीट किया, ‘नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो हम लोग अफगानिस्तान और पाकिस्तान की मदद के लिए तैयार हैं।

 

Back to top button