दिल्ली मेट्रो में निकली बम्पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने 745 पद की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। यह पद स्टेशन कन्ट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर, रिलेशन असिस्टेंट (सीआरए), जूनियर इंजीनियर,  एंकाउट असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, मेंटेनर, नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) में हैं।डीएमआरसी भर्ती स्थायी आधार पर होगी। योग्य उम्मीदवार 05 नवंबर 2016 से 15 दिसंबर 2016 बढ़ाई गई तिथि 30 दिसंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीएमआरसी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – इंजीनियर, स्टेशन कन्ट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर, मेंटेनर व अन्य

 

योग्यता – स्नातक / बीटेक / आईटीआई / डिप्लोमा।

स्थान – दिल्ली।
अंतिम तिथि – 15 दिसंबर 2016 बढ़ाई गई तिथि 30 दिसंबर 2016 
आयु सीमा – 18 से 28 वर्ष।
विज्ञापन संख्या – – NMRC/OM /HR /I/2016.

डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल) भर्ती में 745 इंजीनियर, स्टेशन कन्ट्रोल, ट्रेन ऑपरेटर, मेंटेनर और अन्य वेकेंसी

कुल पद – 745 पद
पद का नाम –
1) स्टेशन कन्ट्रोल / ट्रेन ऑपरेटर – 194 पद
2) कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (सीआरए) – 65 पद
3) जूनियर इंजीनियर / इलेक्ट्रिकल – 59 पद
4) जूनियर इंजीनियर / इलेक्ट्रॉनिक्स – 63 पद
5) जूनियर इंजीनियर / मैकेनिकल – 18 पद
6) जूनियर इंजीनियर / सिविल – 20 पद
7) एंकाउट असिस्टेंट – 08 पद
8) ऑफिस असिस्टेंट – 06 पद
9) स्टेनोग्राफर -01 पद
10) मेंटेनर – 311 पद

डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल) भर्ती योग्यता –

1) स्टेशन कन्ट्रोल / ट्रेन ऑपरेटर –
योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

या बीएससी ऑनर्स/ बीएससी (फिजिक्स या कैमिस्ट्री या मैथ)।
वेतनमान – 13,500-25,520 रुपये प्रति माह।

2) कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (सीआरए) –
योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में तीन या चार साल स्नातक पाठ्यक्रम।

और कम से कम 6 सप्ताह का कम्प्यूटर एप्लीकेशन कोर्स सर्टिफिकेट।
वेतनमान – 10,170-18,500 रुपये प्रति माह।

3) जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) –
योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल या समकक्ष ट्रेड में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतनमान – 13,500-25,520 रुपये प्रति माह।

4) जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) –
योग्यता – उम्मीदवारों या इलेक्ट्रॉनिकी और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन या समकक्ष ट्रेड में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतनमान – 13,500-25,520 रुपये प्रति माह।

5) जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) –
योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल ट्रेड में तीन साल इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

वेतनमान – 13,500-25,520 रुपये प्रति माह।

6) जूनियर इंजीनियर (सिविल) –
योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल या समकक्ष ट्रेड में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
वेतनमान – 13,500-25,520 रुपये प्रति माह।

7) एंकाउट असिस्टेंट –
योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीकॉम पास होना चाहिए।
वेतनमान – 10,170-18,500 रुपये प्रति माह।

8) ऑफिस असिस्टेंट –
योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीए या बीएससी या बीकॉम पास होना चाहिए।
वेतनमान – 10,170-18,500 रुपये प्रति माह।

9) स्टेनोग्राफर –
योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक और एक वर्ष ऑफिस मैनेंजमेंट या सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस कोर्स में पास होना चाहिए।
स्टेनोग्राफर स्पीड – अंग्रेजी में 80 शब्द प्रति मिनट।
टाइपिंग स्पीड – अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट।
वेतनमान – 10,170-18,500 रुपये प्रति माह।

10) मेंटेनर –
योग्यता – आईटीआई (एनसीवीटी या एससीवीटी)स्पेशल ट्रेड में पास होना चाहिए।
वेतनमान – 8,000-14,140 रुपये प्रति माह।

डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल) भर्ती में आयु सीमा एवं आवेदन शुल्क का ब्यौरा –

  • मेंटेनर पद के लिए – 01 जुलाई 2016 के आधार पर 18 से 25 वर्ष।
  • अन्य पद के लिए – 01 जुलाई 2016 के आधार पर 18 से 28 वर्ष।

आयु छूट – ऊपरी आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार ओबीसी उम्मीदवारों के लिए तीन साल,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए पांच साल और विंकलांग श्रेणी के लिए दस साल की छूट दी जाएगी।

ट्रेनिंग एवं प्रोवेशन – चयनित उम्मीदवारों को दो वर्ष की अवधि के लिए ट्रेनिंग पर रखा जाएगा।

डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल) भर्ती में आवेदन शुल्क – उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क 400 रुपये का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की किसी भी शाखा में चालान फार्म के माध्यम से कर सकते है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकंलांग श्रेणी को उम्मीदवारों को केवल 150 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

दिल्ली मेट्रो रेल भर्ती में चयन प्रक्रिया –

  • स्टेशन कन्ट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट के पद के लिए – चयन प्रक्रिया  चार चरण में होगीं – लिखित परीक्षा (दो पेपर), साइको टेस्ट (योग्यता), पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा।
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल / सिविल) के पद के लिए – चयन प्रक्रिया तीन चरण में होगीं – लिखित परीक्षा (दो पेपर), पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा।
  • एंकाउट असिस्टेंट,ऑफिस असिस्टेंट,स्टेनोग्राफर पद के लिए – चयन प्रक्रिया दो चरण में होगीं – लिखित परीक्षा (दो पेपर), और मेडिकल परीक्षा।
  • मेंटेनर पद के लिए – चयन  प्रक्रिया दो चरण में होगीं – लिखित परीक्षा (एक पेपर), और मेडिकल परीक्षा।

नोट – इंटरव्यू / कौशल परीक्षा / साइको टेस्ट की तिथि अप्रैल-मई 2017 तक बता दी जाएगी।

पोस्टिंग – चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली / एनसीआर या डीएमआरसी के किसी भी प्रोजेक्ट  पर भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।

डीएमआरसी भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना आनॅलाइन आवेदन 05 नवंबर 2016 से 15 दिसंबर 2016 बढ़ाई गई तिथि 30 दिसंबर 2016 तक वेबसाइट www.delhimetrorail.com के माध्यम से कर सकते हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल भर्ती में महत्वपूर्ण तिथियां –

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि शुरू – 05 नवंबर 2016
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 15 दिसंबर 2016 बढ़ाई गई तिथि 30 दिसंबर 2016
  • आवेदन शुल्क की तिथि – 07 नवंबर 2016 से 19 दिसंबर 2016  बढ़ाई गई तिथि 06 जनवरी 2017
  • इंटरव्‍यू / कौशल परीक्षा / साइको टेस्ट की तिथि – अप्रैल-मई 2017

 

डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल) भर्ती में जनरल मैनेजर के पद – दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने 01 एडीशनल जनरल मैनेजर (एजीएम) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 30 सितंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। डीएमआरसी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – एडीशनल जनरल मैनेजर।

योग्‍यता – बीटेक की डिग्री।

स्थान – नई दिल्ली।
अंतिम तिथि – 30 सितंबर 2016
आयु सीमा – अधिकतम 45 वर्ष।
विज्ञापन संख्या – DMRC/PERS/22/HR/2016 (91).

डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल) भर्ती में जनरल मैनेजर के पद –

कुल पद – 01 पद
पद का नाम – एडीशनल जनरल मैनेजर (एजीएम) – इलेक्ट्रिकल
विभाग का नाम – इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट।

डीएमआरसी भर्ती में योग्‍यता –
योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उम्मीदवार कम से कम 60% अंकों के साथ बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या इसके समकक्ष परास्नातक की डिग्री पास होना चाहिए।

अनुभव – ई एंड एम रेलवे या मेट्रो रेल प्रणाली की गतिविधि में कम से कम 18 वर्ष का अनुभव।

नौकरी का विवरण – The incumbent of the post shall be responsible for overseeing all the electrical matters of the Corporation, E&M service of Airport line and its maintenance etc.

आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 30 सितंबर 2016 के आधार पर अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
आयु छूट – सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतनमान – 43,200-66,000 रुपये प्रति माह।
अनुबंध की अवधि – उम्‍मीदवारों का चयन दो वर्ष की अवधि के लिए नियुक्‍त किया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो रेल भर्ती में चयन प्रक्रिया –

चयन प्रक्रिया – उम्‍मीदवारों का चयन नीचे दिए गए आधार पर किया जाएगा।
(I) साक्षात्कार।
(Ii) समूह चर्चा।
(Iii) मेडिकल परीक्षा।
मेडिकल परीक्षा कार्यकारी / गैर तकनीकी श्रेणी में होगा।

The selection process would judge different facets of knowledge, skills, comprehension, aptitude and physical fitness. Candidates will have to pass through the Screening Process and Medical examination, before being adjudged as suitable for selection.

साक्षात्कार की तारीख – साक्षात्कार अक्टूबर 2016 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।

डीएमआरसी भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र डाक द्वारा इस पते पर भेज दें।
पता – to The General Manager (HR), Delhi Metro Rail Corporation Limited, Metro Bhawan, Fire Brigade Lane, Barakhamba Road, New Delhi, till date 30 September 2016.

About DMRC Recruitment.

दिल्ली मेट्रो रेल भारत की राजधानी दिल्ली की मेट्रो रेल परिवहन व्यवस्था है जो दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड द्वारा संचालित है। इसका शुभारंभ 24 दिसंबर, 2002 को शहादरा तीस हजारी लाइन से हुई। इस परिवहन व्यवस्था की अधिकतम गति 80 किमी/घंटा रखी गयी है और यह हर स्टेशन पर लगभग 20 सेकेंड रुकती है। दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में मेट्रो रेल एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इससे पहले परिवहन का ज्यादतर बोझ सड़क पर था। प्रारंभिक अवस्था में इसकी योजना छह मार्गों पर चलने की थी जो दिल्ली के ज्यादातर हिस्से को जोड़ते थे। इस प्रारंभिक चरण को २००६ में पूरा किय़ा गया। इसका विस्तार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से सटे शहरों गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गाँव और नोएडा तक किया।

Back to top button