दारोगा ने खुद को मारी तीन गोलियां ,केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में था तैनात, मौत…

फर्रुखाबाद :  उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात दारोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को तीन गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद दारोगा को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला मंगलाव को आवास विकास में स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा का शुभारम्भ करने के लिये आये थे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री के आगमन पर फतेहगढ़ में तैनात दारोगा तार बाबू पुत्र मेबाराम निवासी नगला सोना फिरोजाबाद की ड्यूटी लगई गई थी।
साथ में गए सिपाहियों ने बताया वह लोग मंत्री के काफिले का इंतजार कर रहे थे। दारोगा कुर्सी पर बैठ कर फोन से किसी से बात कर रहे थे। तार बाबू बात करते-करते वह उठे और एक दुकान के पीछे गए, जहां से कुछ देर बाद गोलियां चलने की आवाज आयी। भाग कर देखा तो दरोगा खून से लथपथ जमीन पर तड़प रहे थे। उनको तुरंत लोहिया अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दारोगा के गोली मारने की सूचना पर एसपी और दूसरे अफसर तुरंत अस्पताल पहुंचे और सिपाहियों से पूरी जानकारी ली। फोन पर किससे बात कर रहे थे इस बात की भी जानकारी की जा रही है। बता दें कि तार बाबू तीन दिन पहले ही कानपुर नगर से तबादले पर फर्रुखाबाद पहुंचे थे।

Back to top button