दादरी कांड की होमगार्ड ने रची थी साजिश, भाजपा नेता के बेटों ने दिया अंजाम !

dadari-kandग्रेटर नोएडा / दादरी. दादरी के बिसहाड़ा गांव में हुए अख़लाक़ के क़त्ल की साजिश एक होमगार्ड ने रची थी. उसने बाकायदा इसकी योजना बनायीं और भाजपा नेता के बेटों ने उसे पूरी मदद की. पुलिस सूत्रों का मानना है कि इस होमगार्ड की इस परिवार से रंजिश थी और उसने सांप्रदायिक माहौल का फायदा उठाते हुए घटनाक्रम को हवा दी थी. इसी होमगार्ड ने घटना वाली रात मंदिर के पुजारी से धमकाकर यह एलान करवाया कि अखलाक का परिवार गाय का मांस खाता है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना की पूरी साजिश रचने के बाद 28 सितंबर की रात होमगार्ड विनय, विशाल और शिवम के साथ रात को गांव पहुंचा. कुछ
लोगो को और भी इस साजिश में शामिल किया गया था. विनय ने गोवध की बात कहकर युवाओं के एक ग्रुप को अखलाक के घर पर हमला करने के लिए उकसाया था . जब ये लोग मंदिर पहुचे तो मंदिर के पुजारी सुखदास महात्मा दरवाजा बंद कर रहे थे. विनय ने कथित तौर पर पुजारी से कहा कि वह इस बात का एलान करे कि गांव में एक गाय को काटा गया है और सभी को मंदिर पर इकट्ठा होना चाहिए. पुजारी ने कथित तौर पर ऐसा करने से इनकार कर दिया. वर्दी में पहुंचे विनय ने उसे धमकाया. इसके बाद पुजारी ने एलान कर दिया. जब लोग मंदिर पर इकट्ठे हो गए, तो विनय ने कथित तौर पर भीड़ से कहा कि अखलाक ने गाय काटी है और उसे सबक सिखाया जाना चाहिए. इस बीच कुछ लड़के यह देखने गए कि अखलाक और उसका बेटा घर पर थे कि नहीं.

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विनय ने शुरुआत में खुद को घटना का चश्मदीद बताया फिर उसने पुलिस जांच को भटकाने की कोशिश की. पुलिस को शक हुआ और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पुलिस के मुताबिक, विनय के कबूलनामे के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डिस्ट्रिक्ट होगमार्ड्स कमाडेंट चंद्र मोहन मिश्रा ने कन्फर्म किया है कि घटना वाले दिन विनय ड्यूटी पर नहीं था.

Back to top button