…तो अब हरा नही इस रंग का हो जाएगा आपका WHATSAPP

दुनियाभर में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल काफी तेजी के साथ किया जा रहा है, वहीं कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए नए- नए फीचर्स को भी आए दिन शामिल करती रहती है. आपको बता दें कि काफी लम्बे समय से व्हाट्सएप में डार्क मोड फीचर का यूजर द्वारा इंतजार किया जा रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब डार्क मोड फीचर की कथित कॉन्सेप्ट इमेज सामने आई है....तो अब हरा नही इस रंग का हो जाएगा आपका WHATSAPP

इस इमेज में हालांकि काफी कुछ साफ नहीं हुआ है. खबर है कि डार्क मोड फीचर को Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है. लेकिन WhatsApp ने अपने इस फीचर के बारे में अधिकारिक रूप से फिलहाल कुछ नहीं कहा है. ये डार्क मोड के कॉन्सेप्ट इमेज के स्क्रीनशॉट्स WABetaInfo ने ट्विटर पर शेयर किए हैं....तो अब हरा नही इस रंग का हो जाएगा आपका WHATSAPP

खबर है कि इससे पहले भी कई बार इमेज सामने आ चुकी है. इस नए फीचर की मदद से WhatsApp Chat का बैकग्राउंड डार्क किया जा सकेगा. इतना ही नहीं आपको बता दें कि यह फीचर  YouTube, Twitter, Google Maps और दूसरे ऐप पर पहले से उपलब्ध है और यह उनके तरह ही होगा. बताया जा रहा है कि इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस्के मदद से बैटरी लाइफ बढ़ जाती है. जबकि Google ने पहले ही कहा है कि डार्क मोड में 43 फीसदी कम बैटरी का इस्तेमाल होता है, जिससे बैटरी की लाइफ में भी आसानी से इजाफा होता है. 

Back to top button