तेंदुलकर ने कहा, भारत-पाक श्रृंखला का भविष्य दोनों देशों की सरकार पर निर्भर

sachin-300x178न्यूयार्क: भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार की जरूरत की वकालत करते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि अगर दोनों देशों की सरकारों को लगता है कि द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला आगे बढऩे का ‘आदर्श तरीका’ है तो यह होनी चाहिए। तेंदुलकर ने कहा कि गेंद दोनों सरकार के पालों में है जिन्होंने द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने पर फैसला करना है। भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में यूएई में प्रस्तावित श्रृंखला के बारे में पूछने पर तेंदुलकर ने संवाददाताओं से कहा, कि कुछ मुद्दे हैं जिन पर दोनों देशों की सरकारों को फैसला करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि साथ ही मुझे लगता है कि संबंधों (भारत और पाकिस्तान के बीच) में सुधार की जरूरत है। अगर सरकारों को लगता है कि यह (क्रिकेट) आगे बढऩे का आदर्श तरीका है और बोर्ड को भी एेसा ही लगता है तो मुझे एेसा कोई कारण नजर नहीं आता कि हम नहीं खेलें। तेंदुलकर ने कहा कि लेकिन अगर उन्हें (सरकारों) लगता है कि यह उचित नहीं होगा तो हमें इसे मानना होगा।

 

Back to top button