डेयर:सुपरगल्यू टेस्ट के लिए 5000 फीट पर बैलून से लटका उल्टा

dare-56209fc9c05d0_lरूस के एक टीवी प्रोड्यूसर ने केवल एक  सुपरग्लू की मजबूती जांचने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल ली। अपने इस खतरनाक डेकर में  यह व्यक्ति ग्लू को जांचने के लिए पांच हजार फीट की ऊंचाई पर एक हॉट एयर बलून के सहारे उलटा लटक गया।

इस शख्स की किस्मत अच्छी थी कि सुपरग्लु का जोड़ ना टूटने वाला निकला और वह बच गया। अगर जरा सी भी गलती होती तो यह शख्स सीधे 5000 फीट की उचाइ्र्र से गिरता और अपनी जान गवां देता। इस अजीब और खतरनाक डेयर को रूस के टीवी शो ‘वंडर्स ऑफ टेक्नोलॉजी’के लिए किया था। जिसकी शूटिंग मॉस्को में की गई। और अब यह स्टंट सोशल मीडिया पर काफी दिखाई दे रहा है।

ऐसे किया स्टंट

शो के क्रू ने प्रोड्यूसर ने दिमित्री डेमिन से यह स्टंट करवाया। डिमेन पैराशूट ग्लाईडिंग मे काफी अनुभव रखते है। प्रोड्यूसर ने उनके जूतों पर सुपरग्लू लगाकर एक लकड़ी के पट्टे पर चिपका दिया। हॉट एयर बलून जैसे ही 5000 फीट की उचाई पर पहुंचा, डेमिन सुपरग्लू के टेस्ट के लिए बलून से उल्टा लटक गए। इस स्टंट को देखने पर कोई भी डर जाए लेकिन डेनिम ने उसे बिना किसी डर के सफलतापूर्वक पूरा किया। अपने इस कारनामे के बाद डेमिन ने अपने जूतों की लेस खोल दी और पैराशूट के जरिए नीचे आ गए।

इस खतरनाक स्टंट को करने से पहले जांच टीम ने इसकी जांच कर ली थी। उन्होने बताया सुपरग्लू को रबर टायर और प्लास्टिक पर सुपरग्लू टेस्ट कर लिया था। सुपरग्लू की मजबूती की पुष्टि होने के बाद ही इस स्टंट के लिए प्रोड्ययूसर से कहा गया।

 

Back to top button