जापान में आया 7.4 तीव्रता वाला भूकंप, जारी हुई सुनामी की चेतावनी

जापान के फुकुशिमा में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 7.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. दो लोगों के घायल होने की खबर है. प्रशासन ने सुनामी की चेतावनी भी जारी की है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, पूर्वोत्तर फुकुशिमा प्रांत में जापान के भूकंपीय पैमाने सात में से पांच दर्ज किया गया.janap-earthquake

मौसम विभाग ने फुकुशिमा, मियागी, इवाते, ओमोरी सहित कई क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है. सुनामी की पहली लहर फुकुशिमा प्रांत के इवाकी शहर में 20 किलोमीटर पूर्व में देखी गई. इसके बाद पूर्वोत्तर मियागी प्रांत के सेन्डई में भी सुनामी की 1.4 मीटर लहर देखी गई. मौसम विभाग ने फुकुशिमा में तीन मीटर और अन्य क्षेत्रों में एक मीटर ऊंची लहर उठने की चेतावनी भी जारी की है.

फुकुशिमा प्रांत के ओनाहामा और सोमा बंदरगाह, पूर्वोत्तर इवाते प्रांत के ओफुनाटो बंदरगाह, मियागी प्रांत के सेन्डई बंदरगाह और इशीनोमाकी अयुकावा, पूर्वी इबाराकी प्रांत के ओराई बंदरगाह और चीबा प्रांत के कात्सुरा में 0.3-1.4 मीटर ऊंची लहर उठी. भूकंप के झटकों में फुकुशिमा में दो बुजुर्ग घायल हो गए.

मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 37.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 141.6 डिग्री पूर्वी देशांतर में दर्ज किया गया. भूकंप के झटके मध्य टोक्यो में भी महसूस किए गए और इससे तोचिगी और इबाराकी सहित जापान के अन्य पूर्वोत्तर प्रांत भी दहल गए.

भूकंप इतना तेज था कि टोक्यो तक इसके झटके महसूस किए गए. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार भूकंप स्थानीय समय अनुसार मंगलवार सुबह 6 बजे आया. गौरतलब है कि जापान में भूकंप की खबरें आम है और भूकंप के लिए यह दुनिया के अतिसंवेदनशील इलाकों में से एक है. लेकिन बेहद तेज तीव्रता वाले इस भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. इससे पहले 2011 में जापान में विनाशकारी भूकंप के कारण आए सुनामी ने भारी नुकसान पहुंचाया था.

Back to top button