लॉन्च हुआ रेडमी नोट 4 एक्स, जानिए क्या है इसके फीचर

रेडमी नोट 4एक्स स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड, मैटे ब्लैक, चेरी पाउडर और प्लेटिनम सिल्वर ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। फिलहाल इस फोन के फीचर की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है लेकिन रेडमी नोट 4एक्स में शाओमी रेडमी नोट 4 की तरह 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) का डिसप्ले होगा।

रेडमी नोट 4 एक्स

इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसकी बैटरी 4100 एमएएच की होगी। यह फोन 14 फरवरी से चीन के बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। कंपनी इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। अभी यह फोन सिर्फ चीन में ही मिलेगा क्योंकि कंपनी ने इसे केवल चीन में ही लॉन्च किया है।

भारत में यह कब तक लॉन्च होगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है। प्रोसेसर और रंग के अलावा इस फोन के अधिकतर फीचर शाओमी रेडमी नोट 4 जैसे होंगे। हाल ही में कंपनी ने भारत में अपना रेडमीनोट 4 फोन पेश किया था।

Display- 5.5-inch (1080×1920 pixels)
processor- Snapdragon 625 octa-core
camera – 13MP, plus 5MP
battery – 4100mAh
RAM – 4GB

Back to top button