जयललिता की हालत में सुधार आई.सी.यू. से निजी वार्ड में हुई शिफ्ट

अन्नाद्रमुक प्रमुख एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को शनिवार शाम अपोलो अस्पताल के आई.सी.यू. से निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया।अस्पताल के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है। अपोलो अस्पताल के प्रमुख प्रताप सी. रैड्डी ने कहा था कि जयललिता की हालत बिल्कुल सामान्य है तथा वह चाहें तो अस्पताल से घर जा सकती हैं लेकिन किसी संक्रमण से बचने के लिए उन्हें निरंतर आई.सी.यू. में रहना होगा।

आज मोदी सरकार करोड़ों लोगों को देगी दो-दो लाख

रेड्डी ने कहा कि जयललिता अच्छे से श्वास लेती हैं और सोती हैं और हर रोज केवल 15 मिनट के लिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा जाता है। इससे पहले शुक्रवार को भी रेड्डी ने बताया कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और वो अच्छी नींद ले रही हैं। बता दें कि 68 साल की अन्नाद्रमुक की प्रमुख को बुखार और संक्रमण के कारण 22 सितम्बर को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था, उनके इलाज में डॉक्टरों की एक टीम लगी हुई है।

Back to top button