जम्‍मू-कश्‍मीर में इंटरनेट मीडिया पर सरकारी नीतियों के खिलाफ टिप्‍पणी करने वाले अध्‍यापक हुआ निलंबित

जम्मू कश्मीर सरकार ने इंटरनेट मीडिया पर सरकारी नीतियों के खिलाफ टिप्पणी करने वाले एक सरकारी अध्यापक को निलंबित कर दिया है। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 17 फरवरी को एक आदेश जारी कर सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया था कि वह इंटरनेट मीडिया पर सरकारी नीतियों के खिलाफ कोई भी टिप्पणी न करें, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला रामबन में शिक्षा विभाग में कार्यरत जोगेंद्र सिंह नामक एक अध्यापक को आज निलंबित कर दिया गया है। चंद्रकोट स्थित सरकारी प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत जोगेंद्र सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर सरकारी नीतियों की आलोचना की थी। उसने अपनी पहचान छिपाए रखने के लिए एक फर्जी हैंडल से अपना फेसबुक पेज तैयार किया था और उस पर खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बता रखा था।

उसने जब सरकारी नीतियों को लेकर कुछ तल्ख टिप्पणियां की तो प्रशासन ने जांच शुरु कर दी और वह पकड़ में आ गया। उसे निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ तीन सदस्यीय जांच समिति को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

Back to top button