चरमपंथी के धोखे में बारह पर्यटकों की हत्या

Egypt_b_251014-415x260मिस्र के सैन्यबलों ने भूल से बारह पर्यटकों को चरमपंथी समझकर मार दिया है। मारे गए लोगों में मैक्सिको के नागरिक शामिल हैं।मिस्र के गृह मंत्रालय के मुताबिक़ ये पर्यटक चार बसों में सवार थे और देश के पश्चिमी रेगिस्तानी इलाक़े में एक प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गए थे।

मंत्रालय के मुताबिक़ कम से कम दस लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंत्रालय का कहना है कि घटना की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।

सेना का यह अभियान इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने का दावा करने वाले एक चरमपंथी गुट के लीबिया से सटे इलाक़े में अपनी उपस्थिति की बात कहने के बाद हुआ है।

यह इलाक़ा पर्यटकों में काफ़ी चर्चित है। लेकिन इसे चरमपंथियों के छुपने की जगह भी माना जाता रहा है।

 

Back to top button