घूमने जाने से पहले जानें मौसम का हाल

weather-1459217108एजेन्सी/अगर आप गर्मी की छुट्टियों में लेह-लद्दाख, उत्तराखण्ड, दार्जिलिंग, केरल या पश्चिमी घाट जैसे इलाकों में घूमने का मानस बना रहे हैं लेकिन वहां के मौसम को लेकर आशंकित हैं तो निश्चिंत  हो जाइए। आपकी यह चिंता भारतीय मौसम विभाग दूर करेगा। मौसम विभाग ने अपने वेब पोर्टल के मुख्य पेज के दाहिने ओर   ‘टूरिज्म फोरकास्ट’ नाम से नया पन्ना डाला गया है। इसमें देशभर के पर्यटक   स्थलों के आगामी एक सप्ताह के मौसम की जानकारी दी जा रही है। इससे पर्यटक स्थलों पर निकलते समय काफी मदद मिलेगी।

डेढ़ घंटे का अंतर

देश का भौगोलिक विस्तार अधिक होने से यहां सूर्योदय और सूर्यास्त में करीब डेढ़ घण्टे का अंतर रहता है। अगर कोई पर्यटक सुबह पांच बजे देश के पूर्वी हिस्से में मेघालय की राजधानी शिलांग पहुंचता है तो उसे होटल वगैरह तलाशने में आसानी रहेगी क्योंकि अभी वहां सुबह 5.15 बजे सूर्योदय हो जाता है। इसके उलट अगर वह  सुबह 5 बजे जैसलमेर पहुंचता है तो यहां घोर अंधेरा मिलेगा क्योंकि यहां सूर्योदय सुबह 6.45 बजे हो रहा है। इस तरह शिलांग में शाम 5.30 बजे सूर्यास्त और जैसलमेर में 6.45 बजे हो रहा है।

हाईवे का भी जाने मौसम

वेब पोर्टल के मुख्य पेज पर ‘हाइवे फोरकास्ट’ पेज पर क्लिक करते ही देश के मुख्य राजमार्गों का मौसम आपके सामने होगा।

Back to top button