अभी अभी: योगी कैबिनेट की पहली बैठक आज, किसानों की कर्ज माफी पर हो सकता है बड़ा फैसला

लखनऊ। सरकार गठन के 16वें दिन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम 5 बजे कैबिनेट की पहली बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में किसानों की कर्ज माफी के अलावा और भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। राज्य में करीब 2.15 लाख किसान हैं जिनका कर्ज माफ हो सकता है।किसानों की कर्ज माफी

किसानों की कर्ज माफी के साथ हो सकते है कई महत्वपूर्ण फैसले

पीएम मोदी ने यूपी चुनाव में अपनी रैलियों में इस बात का वादा किया था कि सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों की कर्ज माफी को लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा। हालांकि इस कर्ज माफी का बोझ राज्य सरकार पर पड़ेगा और इसे बैंकों को 62 हजार करोड़ रुपए चुकाना होंगे।

कैबिनेट में इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी हो सकते हैं जिनमें राज्य में बेटियों की शिक्षा से जुड़ी योजना और दलितों के लिए विशेष कोर्ट बन सकती है।

Back to top button