एप्पल ने लॉन्च किया iPad का सबसे सस्ता वर्जन

दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल ने आईपैड का अपडेटेड वर्जन पेश किया है जिसकी कीमत अबतक बाजार में आए आईपैड की कीमत से कम है। इस सस्ते आईपैड की बुकिंग शुक्रवार से की जा सकेगी। iPad का नए मॉडल में 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है जो कि iPad एयर2 को रिप्लेस करता है। यह आईपैड मिनी 4 की कीमत से भी सस्ता है। आईपैड मिनी 4 के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 399 डॉलर यानी 26181.35 रुपये है।
एप्पल ने लॉन्च किया iPad का सबसे सस्ता वर्जन
आईपैड टैबलेट के नए वर्जन की स्क्रीन साइज पहले से बड़ा यानी 9.7 इंच का है। साथ ही इसमें ऐप्पल ए9 चिप दिया गया है। इसमें रेटिना डिस्प्ले, 2जीबी रैम और 1.3 मिलियन से ज्यादा ऐप के लिए एक्सेस मिलेगा। भारत में यह अप्रैल से उपलब्ध होगा। इसके केवल वाई-फाई वाले वेरियंट की शुरुआती कीमत 28,900 रुपये और वाई-फाई+ सेल्युलर वेरिएंट की 39,900 होगी।

बता दें कि ऐप्पल ने इसके साथ ही रेड वेरियंट में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है जिसके लिए 24 मार्च तक प्री-ऑर्डर बुकिंग होगी। वहीं इस लिमिटेड एडिशन से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा RED संस्थान को जाएगा जो एड्स के रोकथाम और रिसर्च से जुड़ी है।

 
Back to top button