एक तस्वीर ने मुंबई की सियासत में बढ़ाई हलचल

raj-thakrey-s-archive-5602519463f96_exlstएजेंसी/राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे और जयदेव ठाकरे की एक पुरानी तस्वीर ने मुंबई की राजनीति में हलचल मचा दी है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 4 फोटो पोस्ट की गई हैं, जिनमें तीनों एक साथ मौज मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।

raj-thakrey-s-archive-560252034629e_exlstइन तस्वीरों के पोस्ट होने के बाद इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि उद्धव और राज एक साथ मिलकर कल्याण दोम्बीवली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का चुनाव लड़ सकते हैं।

raj-thakrey-s-archive-1-1-5602528958420_exlstइन तस्वीरों पर भाजपा फिलहाल बहुत ज्यादा बेकल नजर नहीं आ रही है। महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि शिव सेना हमारे साथ राज्य सरकार में सहभागी है।

raj-thakrey-s-archive-1-1-1-1-5602534692f30_exlstभाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी का यह भी कहना है कि उद्धव यह भी अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर वे एक साथ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का चुनाव लड़ते हैं तो इसका असर राज्य सरकार के गठबंधन पर पड़ेगा।

raj-thakrey-s-archive-1-1-1-560252bd48027_exlstवहीं पुरानी तस्वीरों के फेसबुक पर पोस्ट किए जाने के बाद मनसे नेता बाला नंदगोकर ने कहा कि यह बुहत अच्छी बात है अदगर दोनों भाई आपसी दूरियां मिटाकर साथ आएं।

raj-thakrey-s-archive-1-1-1-1-1-560254ada0684_exlstउद्धव और राज के बीच संबंध शिव सेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे के निधन के बाद और भी ठंडे हो गए थे, लेकिन इन तस्वीरों के सामने आने के बाद शिवसेना के लोगों का कहना है कि चुनाव के पूर्व लोगों को बहकाने के लिए ये तस्वीरें सामने लाई गई हैं।

Back to top button