ई-कॉमर्स में तलाश रहे हैं करियर, तो यह हैं 5 हॉटेस्‍ट जॉब्‍स

ecommerce11_30_09_2015अगर आप इनोवेटिव, इंटरेस्टिंग और हॉटेस्‍ट जॉब सर्च कर रहे हैं तो इसके लिए आपको अब ई-कॉमर्स का रुख करना चाहिए। आप वाकई में ई-कॉमर्स के क्षेत्र में आने का मन बना रहे हैं तो आपको पैशनेट और इ‍मेजिनेटिव होने की जरूरत है। आपने जितना सोचा होगा यह उससे कहीं ज्‍यादा व्यापक क्षेत्र है। इसलिए नहीं कि इसकी कई सारी शाखाएं हैं और इसने बेहतरीन विकास किया है लेकिन इसकी भी क्‍योंकि आपको यहां सीखने के कई अवसर मिलेंगे। एक बार आप इस क्षेत्र में आए तो पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे। ई-कॉमर्स ने भारत में यह 5 शानदार रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं:

इंटरेक्टिव डिजाइनर : एक इंटरेक्टिव डिजाइनर मूल रूप से यूजर को अपनी वेबसाइट को पसंद करने के लिए तैयार करता है। उनका मुख्‍य काम है वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाना और इतना आकर्षक बनाना कि अपने विभिन्‍न लक्ष्‍यों को पाने के लिए सहायक हों। इस काम के लिए आपको डिजाइन प्रोसेस, टेक्‍नोलॉजी और यूजर साइकोलॉजी का अच्‍छा ज्ञान होना चाहिए।

सर्च इंजिन ऑप्‍टिमाइजेशन : कोई भी कॉमर्स वेबसाइट खुद को अनदेखा नहीं रखना चाहेगी और एसईओ स्‍पेशलिस्‍ट वही हैं जो उन्‍हें लोगों की नजर में लाते हैं। इसलिए अगर आपको नेट सर्फि‍ंग पसंद हैं और अगर आप जानते हैं कि गूगल के पहले पेज पर वेबसाइट को किस तरह लाना है तो आप इस क्षेत्र में काफी अागे बढ़ सकते हैं। यह ई-कॉमर्स इंडस्‍ट्री की सुपर डिमांड है।

लॉजिस्टिक मैनेजमेंट : एक ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक मैनेजर बिजनेस के लॉजिस्टिक्‍स और फ‍िजिकल डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क को देखता है। इसलिए अगर आप ई-कॉमर्स बिजनेस के डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में वैल्‍यू एड कर सकते हैं तो यह जॉब आपके लिए शानदार हो सकता है।

डिजिटल मार्केटिंग : बिजनेस के ऑनलाइन प्रेजेंस को बढ़ाने के लिए जितने भी पहलू हैं उसे डिजिटल मार्केटिंग एक्‍सपर्ट हैंडल करते हैं। इसमें सोशल मीडियो मार्केटिंग, आॅनलाइन ब्रांड रेपुटेशन मैनेजमेंट, पेड एडवरटाइजिंग, वेबसाइट डिजाइन, एसईओ, ईमेल मार्केटिंग कैम्‍पेन से लेकर वेबसाइट एनालिटिक्‍स तक शामिल हैं।

वेब डेवलपर : ऐसे समय जब ई-कॉमर्स मार्केट में कई सारे प्‍लेयर्स मौजूद हो और प्रतिस्‍पर्धा कठिन हो तो छोटी सी तकनीकी समस्‍या चीजें बिगाड़ सकती हैं। इसलिए यूआई/यूएक्‍स डेवलपर की जरूरत से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए अगर आप डेवलपमेंट, डिजाइन और टेस्टिंग में एक्‍पर्ट हैं तो इस इंडस्‍ट्री में अच्‍छा ग्रो करेंगे।

 
 
 
Back to top button