इस स्टेशन पर पीएम मोदी ने बेची थी चाय, अब होगा उसका कायाकल्प

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया है कि गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन को विकास कार्य के लिए आठ करोड़ रुपये दिए गए हैं. वडनगर रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बचपन के दिनों में चाय बेचा करते थे.

अभी अभी: सीएम योगी का सबसे बड़ा ऐलान, किराए पर रहने वालो सबको मिलेगा घर, ख़ुशी से झूमे लोग

योगी बोले- कान खोलकर सुन लें अफसर, कहीं भी कभी भी छापा मार दूंगा

रेल राज्य मंत्री ने कहा कि मेहसाणा जिले के वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के लिए आठ करोड़ की राशि मंजूर की गई है. सिन्हा आज सचाना गांव में इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

2014 के लोकसभा चुनावों से पहले मोदी अकसर कहा करते थे कि अपने बचपन के दिनों में वह अपने पिता के साथ वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे. वडनगर मोदी का जन्मस्थान भी है. यह काम राज्य पर्यटन विभाग की ओर से वडनगर मोढेरा पाटन टूरिस्ट सर्किट के तहत 100 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा.

 

Back to top button