इस मोबाइल ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, अब 16 से मिलेगा भारत में –

phpThumb_generated_thumbnail (6)ई दिल्ली। एपल कंपनी जब भी कोई नया मोबाइल फोन लॉन्च करती वो नए रिकॉर्ड बना देती है। इस बार एपल ने आईफोन 6 और 6 प्लस के अपग्रेड वर्जन उतारे हैं। इन स्मार्टफोन्स को दुनिया के पहले 3डी टच वाले स्मार्टफोन्स के तौर पर आईफोन 6एस और 6एस नाम से लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक नए आईफोन्स की सेल शुरू होने के 3 दिन में ही 1.3 करोड़ से ज्यादा आईफोन्स की बिक्री हो चुकी है जो एक नया रिकॉर्ड है।

 

16 अक्टूबर को भारत में लॉन्च

एपल ने आईफोन्स की बिक्री के खुलासे के साथ ही अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग की जानकारी भी दे दी है। कंपनी के मुताबिक आईफोन 6एस और 6एस प्लस को भारत में 16 अक्टूबर को लांच किया जा रहा है। एपल के सीईओ टिम कुक के मुताबिक लॉन्च होने के बाद पहले 3 दिनों में आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की बिक्री जबरदस्त रही। इन्होंने पहले वीकेंड सेल के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले।

 

130 देशों में किए जाएंगे लॉन्चआईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस को भारत, मलेशिया और तुर्की में 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इस साल अंत तक इन हैंडसेट्स को दुनिया के 130 देशों में उपलब्ध करा दिया जाएगा। गौरतलब है कि ऎसा ही उत्साह पिछले साल भी देखने को मिला था जब सुपरहिट रहे आईफोन 6 और 6 प्लस की करीब 1 करोड़ यूनिट पहले वीकेंड में ही बिक गई थी, तब कंपनी ने इन्हें चीन में लांच नहीं किया था।

 

 
किस्तों पर मिलेगा आईफोनएपल अपने इन दोनों ही आईफोन्स को “आईफोन अपग्रेड प्रोग्राम” के तहत इंस्टॉलमेंट प्लान में भी बेच रहा है। इस प्लान के तहत 24 महीने की किस्त पर भी आईफोन खरीदा जा सकता है।

 

आईफोन 6एस की कीमतआइफोन 6एस 16 जीबी- 649 डॉलर लगभग 42918 रूपए

आइफोन 6एस 64 जीबी- 749 डॉलर लगभग 49531 रूपए

आइफोन 6एस 128 जीबी की कीमत लगभग 56144 रूपए होगी

 

Back to top button