आलू से करें बाल लम्बें,जाने और भी नुस्खें

बाphpThumb_generated_thumbnail (4)लों का आपकी पर्सनेलिटी में बड़ा योगदान है, इनके बिना आप कैसे दिखेंगे ऎसी कल्पना भी नहीं कर सकते आप? आज के समय में हर किसी को बालों संबंधी समस्याएं है जैसे- हेयर फॉल, डेंड्रफ, स्पिलिटिंट्स यानी दो मुंहे बाल और हेयर डेमेज आदि। बाजार में कौनस प्रोडक्ट है जो विश्वसनीय है ये कह पाना मुश्किल है और ऎसे प्रोडक्ट्स के इस्तमाल से आपकों इसका नुकसान उठाना पड़ता है। आइए जानते है कुछ घरेलू नुस्खें जो आपकों दें लम्बे-घने बाल।

 

पुराने समय में महिलाओं के बाल ज्यादातर लम्बे और घने हुआ करते थे। इसका मुख्य कारण यह है कि वे घरेलू उत्पादों का ही इस्तमाल किया करती थी। आज आप सब बहुत व्यस्त हो चुके है इसलिए आपके पास बालों की सही देखभाल का समय नहीं है। रसोई में काम आने वाली सब्जी से लेकर तेल तक कैसे रखें अपने बालों को सेहत मंद आइए जानते है।

 

1. आलू का रस

टमाटर का रस एक ऎसा उपाय है जिसकी गुणों से अधिकतर लोग परिचित नहीं है। इस रस का प्रयोग बालों के पतलें या कम घने होने पर किया जाता है जिसे “ऎलोपेसिया” नामक बीमारी कहा जाता है।

टमाटर में विटामिन A,B और C भरपूर मात्रा में होते है जो बालों के लिए आवश्यक होते है।

-टमाटर का रस निकालें और इस रस या पल्प को बालों की जड़ों में लगाकर 15 मिनट बाद फ्रेश वॉटर सेे हल्के शेम्पू के साथ धो लें।

 

2. प्याज का रस

प्याज के रस में सल्फर की प्रचुर मात्रा होती है जो आपके बालों के टीशुज के बनने में सहायता करता है और बालों की री-ग्रोथ होती है।

-लाल प्याज का उपयोग करे हमेशा। प्याज को काटकर इसका रस निकाल लें और अपने बालों की जड़ में लगाएं और 15 मिनट बाद माइल्ड शेम्पू से धो लें।

 

3. मैथी

मैथी बालों को बढ़ाने के साथ आपके बालो के प्राकृतिक रंग को बनाए रखती है।

– साबूत मैथी को 2 से 3 घंटे तक भिगोने के बाद उसे पीस लें। इस पेस्ट में दो चम्मच कोकोनट मिल्क मिलाएं। सिर में अच्छी तरह से इस पेस्ट को लगाने के बाद इसे 30 मिनट तक सूखने दें फिर ताजा पानी से धो लें।

 

4. आंवला

आंवला के गुणों से हर कोई वाकिफ है, इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिलता है।बालों को मजबूत बनाता है आंवला।

-2 चम्मच आंवला पाउडर और 2चम्मच नींबू रस को मिलाकर सिर में लगाए। इसके सूखने के बाद हल्के गर्म पानी से बालों को धो लें।

 

Back to top button