आरक्षण पर बवाल: लालू बोले- ‘कौन माई का लाल खत्म करेगा रिजर्वेशन?’

lalu-yadav-55b490d281969_lराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण संबंधी बयान को लेकर देशभर में उठे विवाद को देखते हुए मोदी सरकार ने दो टूक शब्दों में कहा कि मौजूदा आरक्षण नीति में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मोदी सरकार पर आरक्षण को लेकर जबरदस्त प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो आप (बीजेपी-आरएसएस) आरक्षण को खत्म करके दिखाओ।

कौन माई का लाल, रिजर्वेशन को खत्म करेगा

लालू यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कौन माई का लाल है जो रिजर्वेशन को खत्म कर देगा। उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो आप (बीजेपी-आरएसएस) इसे खत्म करके दिखाओ। सरकार और आरएसएस को निशाने पर लेते हुए लालू ने कहा कि इन्होंने अजगर के बिल में हाथ डालने का काम किया है।     

आरक्षण में बदलाव की जरुरत नहीं

संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार आरक्षण नीति के संबंध में किसी बदलाव की जरुरत नहीं समझती है। सरकार का मानना है कि समाज के वंचित तबके के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक विकास के लिए आरक्षण आवश्यक है और इस संबंध में किसी भी सुझाव का स्वागत है लेकिन मौजूदा आरक्षण नीति में परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

आरएसएस चीफ भागवत का बयान

भागवत ने हाल ही में कहा था कि मौजूदा आरक्षण नीति पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए और यह तय किया जाना चाहिए कि किस को और कितने समय तक आरक्षण मिलना चाहिए। भागवत के इस बयान में देशभर में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। प्रसाद ने बीजेपी की ओर से कहा था कि पार्टी मौजूदा आरक्षण नीति में किसी बदलाव के पक्ष में नहीं है। भागवत के बयान पर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जनता दल युनाईटेड, राष्ट्रीय जनता दल, और बहुजन समात पार्टी आदि दलों ने कहा है कि आरक्षण नीति में किसी तरह के बदलाव नहीं होना चाहिए।

दलित पूरे देश में उठाएंगे इसके खिलाफ आवाज

आरक्षण की समीक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान के संदर्भ में मायावती ने कहा, ‘आरक्षण संवैधानिक व्यवस्था है। भागवत के बयान से दलितों में नाराजगी है। मोदी सरकार ने भी अभी तक भागवत के बयान को खारिज नहीं किया है। हम इस पर सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि अगर ऐसा हुआ तो हम पूरे देश में इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।

 

Back to top button