यूपी: आरक्षण कोटा 60 फीसदी, अब हर दसवां पद गरीबों के लिए आरक्षित

यूपी में आरक्षण कोटा 60 फीसदी पहुंच गया है जिससे अब हर दसवां पद एक गरीब को मिलेगा। इस संबंध में कार्मिक अनुभाग दो ने शासनादेश जारी कर दिया है।

दरअसल, आर्थिक रूप से कमजोर तबके लिए सरकारी नौकरियों की सभी श्रेणियों में भर्ती और शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए 10 फीसदी आरक्षण का रोस्टर जारी किया गया है। जिससे एससी-एसटी, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण का कुल कोटा 60 फीसदी हो गया है।

तो इसलिए राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल अपनी VIP सुरक्षा से हटाएंगी 50 सुरक्षाकर्म

रोस्टर जारी होने के बाद अब हर दसवां पद एक गरीब के लिए होगा। अब सरकारी नौकरियों व शैक्षणिक संस्थाओं में एससी-एसटी वर्ग को 23 फीसदी, ओबीसी को 27 फीसदी और गरीबों को 10 फीसदी व 40 फीसदी पद सामान्य वर्ग को दिए जाएंगे।

Back to top button