आज PM मोदी करेंगे गर्मी और सूखे पर ‘मन की बात’

images (81)नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश की जनता से मुखातिब होंगे। यह इस कार्यक्रम का 20वां प्रसारण होगा। पीएम मोदी इस बार ‘मन की बात’ में संभवत: देश के अधिकतर हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी और सूखे पर बात कर सकते हैं।

इसके अलावा पीएम इस रेडियों कार्यक्रम के जरिए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों और उत्तर भारत के जंगलों में लगी आग जैसे मुद्दों पर भी ‘मन की बात’ कर सकते हैं।

वहीं हाल ही में कई बड़े बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट घोषित हुए हैं तो उम्मीद ये भी की जा रही है कि मोदी छात्रों से भी रूबरू हो सकते हैं। बता दें कि पिछले ‘मन की बात’ में मोदी ने गंगा की सफाई के विषय में बात की थी।

प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि रविवार को उनका ‘मन की बात’ कार्यक्रम है, इससे जुड़ें।

बीते मंगलवार को पीएम मोदी ने लोगों से उन विषयों पर अपने विचार देने का आग्रह किया था, जिन पर वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बात करें। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा था, ‘रविवार को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए आपसे सुझाव देने का आग्रह करता हूं। आप 1800-11-7800 पर कॉल भी कर सकते हैं।’

Back to top button