आगरा: MID DAY MEAL का दूध पीकर बच्चे ने की खून की उल्टियां, 70 छात्र बीमार

आगराdoodhhhhh_1443597194. मिड डे मील के तहत यूपी के प्राइमरी स्कूलों में परोसे जाने वाले खाने और दूध में गड़बड़ी का सिलसिला नहीं थम रहा है। बुधवार को कस्बा खेरागढ़ के ग्राम उंटगिर के प्राइमरी स्कूल में मिड-डे-मील का दूध पीकर एक बच्चे को खून की उल्टियां होने लगी। स्कूल के 70 बच्चों की हालत बिगड़ गई है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। संबंधित अधिकारी और डीएम भी अस्पताल के लिए रवाना हो चुके हैं।
 
पहले भी आ चुके हैं मामले
मिड डे मील में गड़बड़ी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
> इसके पहले लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के जुग्गौर स्थित प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील के तहत परोसा गया कढ़ी-चावल खाकर 64 बच्चों की तबीयत खराब हो गई।
> चंदौली के चहनियां ब्लॉक के सैफपुर प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील में खीर खाने से दर्जनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी।
> मुजफ्फरनगर में मिड डे मील में दिया गया दूध पीकर 70 बच्चे बीमार हो गए थे।
> लखनऊ के क्वींस इंटर कॉलेज में बच्चों को परोसे गए कोफ्ते में कीड़े मिले, जबकि लखीमपुर में मिड-डे-मिल का दूध पीने से 17 बच्चे बीमार हो गए।
> हापुड़ में मिड-डे-मिल में मरा हुआ चूहा मिला।
 
जारी हुआ था नया मीनू
बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के लिए नया मीनू जारी किया है। मिड-डे-मील के संशोधित मीनू के मुताबिक, अब बच्चों को हर बुधवार को 200 मिली ग्राम उबला हुआ दूध मिलेगा। यदि बुधवार को छुट्टी होती है तो अगले दिन जब भी स्कूल खुलने पर दूध दिया जाएगा।
 
प्राइमरी स्कूलों में किस दिन क्या मिलता है?
सोमवार: रोटी-सब्जी, इसमें सोयाबीन या दाल की बड़ी होगी।
मंगलवार: चावल और सब्जीयुक्त दाल अथवा सांभर।
बुधवार: कोफ्ता और चावल के साथ 200 मिली ग्राम दूध।
गुरुवार: रोटी और सब्जीयुक्त दाल।
शुक्रवार: तहरी, इसमें सोयाबीन की बड़ी।
शनिवार: चावल और सोयाबीनयुक्त सब्जी।
Back to top button