आंध्र की नयी राजधानी अमरावती का PM नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्‍यास

a196-300x233नई दिल्‍ली, 22 अक्‍टूबर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती की आधारशिला रखी। गुंटूर जिले के एक गांव में होने वाले इस समारोह में चार से पांच लाख लोग शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी तिरूपति हवाईअड्डे पर गरूड़ टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे। वे तिरूपति मोबाइल विनिर्माण केन्द्र का शिलान्यास करेंगे तथा तिरूमला मंदिर भी जाएंगे।

गौरतलब है कि आंध्र का विभाजन कर अलग तेलंगाना राज्य बनाने के बाद हैदराबाद को दस साल के लिए दोनों राज्यों की राजधानी बनाया गया है। इस बीच, आंध्र प्रदेश को अपनी नयी राजधानी का निर्माण कार्य पूरा करना होगा। इस अवसर पर मोदी को अमरावती के भूत, वर्तमान और भविष्य पर एक प्रस्तुति दिखाये जाने की उम्मीद है, जो ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक महत्व का स्थल है।

16 हजार गांवों से मंगाया गया मिट्टी और जल
राज्य सरकार ने कई केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, अन्य राजनीतिक शख्सियतों, जानी मानी हस्तियों, शीर्ष उद्योगपतियों और विदेशी हस्तियों को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री, कई केंद्रीय मंत्रियों, राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रित किया है। सिंगापुर और जापान के साथ कई देशों के प्रतिनिधिमंडलों के यहां पहुंचने की उम्मीद है। नायडू के आह्वान के अनुसार, राज्य के 16 हजार गांवों और देश के प्रमुख तीर्थ केंद्रों से मिट्टी और जल मंगाया गया है, जिसे राजधानी शहर के निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा।

तैयार किया गया मास्‍टर प्‍लॉन
सिंगापुर सरकार की एजेंसियों ने त्रिस्तरीय राजधानी, मुख्य राजधानी, राजधानी शहर और राजधानी क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। केंद्र जहां आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून के तहत विधायी इमारतों के निर्माण के लिए धन उपलब्ध कराएगा, वहीं राज्य सरकार ने खेल, मनोरंजन और अन्य क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए यहां हब स्थापित करने की योजना बनायी है। इस विशाल समारोह की सुरक्षा के लिए आठ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Back to top button