यूपी का विकास इसी ‘कसाब’ की वजह से रुका हुआ है- अमित शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को चौरी-चौरा में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को ‘कसाब’ से बचाना है। ‘कसाब’ का फुल फॉर्म उन्होंने बताया, ‘ क से कांग्रेस, सा से सपा और ब से बसपा है।
 यूपी का विकास इसी 'कसाब' की वजह से रुका हुआ है- अमित शाह

मायावती ने पीएम के गोद लिए बेटे वाले बयान को बताया नौटंकी, कहा- भाजपा ने मानी हार

शाह ने कहा कि यूपी का विकास इसी ‘कसाब’ की वजह से रुका हुआ है। इसे प्रदेश से निकालिए। बताते चलें कि कसाब पाकिस्तान का रहने वाल था। मुंबई में हुए 26/11 के हमले में वह दोषी सिद्ध हुआ और उसे फांसी दी गई थी।अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ वह पहले आपकी जाति और धर्म जानते हैं। यदि यह उनके पक्ष में जाता है तो इसके बाद ही वह लैपटॉप का वितरण करते हैं।

उन्होंने सपा सरकार पर आरोप लगाया कि उनके नेताओं ने पांच साल में मोटी कमाई की है। वहीं, गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह दो पार्टियों का नहीं, बल्कि दो भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है। अखिलेश को मालूम था कि वह चुनाव हारने वाले हैं, इसलिए उन्होंने गठबंधन किया। उन्होंने कहा कि यूपी का विकास सिर्फ बीजेपी और मोदी ही कर सकते हैं। 

 

Back to top button