अब सपना हुआ पूरा, 2018 तक आसमान में होगी उड़ने वाली टैक्सी!

लगभग 6 साल निर्माण प्रक्रिया में रहे एक जर्मन स्टार्टअप को आखिरकार सार्वजनिक उपयोग के लिए टेस्टिंग का मौका मिल गया है. e-Volo द्वारा बनाए गए Volocopter 2X को अल्ट्रालाइट एयरक्राफ्ट के नाम अप्रूवल दे दिया गया है, 2018 तक इसे मल्टीकॉप्टर टाइप का सर्टिफिकेशन दे दिया जाएगा, जिसके बाद इस स्टार्टअप को पायलट प्रोजेक्ट्स में फ्लाइंग टैक्सी के रुप में उपयोग किया जा सकेगा

धूप में भी चार्ज हो जाएगा ये पॉवरबैंक, कीमत मात्र…

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्मार्टफोन्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2X, Volocopter VC200   का नया वर्जन है, जो अब नए स्पोर्टी लुक और लिथियम बैटरी के साथ आया है, साथ ही ये 62 mph की टॉप स्पीड से उड़ सकता है. ये खूबियां इसे रोजाना उपयोग के लिए ज्यादा सहज बनाती हैं.

e-Volo ने अपने बयान में कहा कि पहली बार इंसान अपना प्राइवेट फ्लाइट रखने का सपना देख सकता है. जिसे वो रोजाना के जीवन में इस्तेमाल भी कर सके.

e-Volo का इस्तेमाल पहले से मौजूद एयरक्राफ्ट सिस्टम में बदलाव लाना नहीं है बल्कि ये एयर टैक्सी सर्विस और पूरे ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था की तरफ बढ़ते कदम है.

Back to top button