अपने बालों का वॉल्यूम बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके

सभी को hair_volume_21_09_2015अपने बालों से खासा प्‍यार होता है। ब्‍यूटीफुल दिखने के लिए वे कई तरीकों से अपने बालों को सजाते संवारते हैं। आइए यहां जानें कि कैसे आप अपने बालों का वॉल्‍यूम बढ़ा सकते हैं।

BLOW DRY WHEN UP-SIDE-DOWN

ये एक क्लासी ट्रिक है। अपने बाल अप-साइड-डाउन कर लें और फिर ड्राय करें। इस तरह आपके रूट्स बालों क्राउन से लिफ्ट हो जाएंगी और एक वॉल्यूम क्रिएट करेंगी। इसी तरह अपने बाल सुखाएं जब तक ये 90 फीसद तक ड्राय नहीं हो जाते। काउ-फ्लिक्स या फ्लाय-अवेज दूर करने के लिए फ्लैट आयरन का यूज करें।

USE DRY SHAMPOO ON WET HAIR

ड्राय शैम्पू मतलब जिसमें पानी का इस्तेमाल नहीं करना पड़े, लेकिन गीले बालों में ड्राय शैम्पू लगाएं। ये आपके गीले बालों में बाइंड हो जाता है और इंस्टेंट थिक ट्रेसेस देता है। कुछ लगा रह जाए तो ब्रश-आउट कर दें।

CHANGE YOUR PARTING

ज्यादातर लोगों के हेयर पार्टिंग फिक्स रहते हैं। कुछ के पार्टिंग तो उनके सिग्नेचर स्टाइल बन जाते हैं। हमेशा एक ही तरह से बाल में कंघी करेंगे तो ये फ्लैट नजर आएंगे। उलटे साइड पर बालों की पार्टिंग करें। इससे भी आपके बाल बहुत घने दिखाई देंगे।

 

Back to top button