होन्डुरास में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, मौके पर 4 की मौत और 15 लोग हुए घायल

होन्डुरास स्टेडियम में एक चैंपियनशिप फुटबॉल मैच की मेजबानी के दौरान भगदड़ मचने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। अस्पताल के प्रवक्ता मिगुएल ओसोरियो ने बताया मैच देखने के लिए सैकड़ों प्रशंसक 35000 सीटों के टिकट के लिए तेगुसिगल्पा के नेशनल स्टेडियम में मौजूद थे। 
होन्डुरास में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, मौके पर 4 की मौत और 15 लोग हुए घायल

ये भी पढ़े: आज से PM मोदी करेगे 4 देशों की यात्रा भारत में निवेश के लिए देंगे उद्योगपतियों को न्यौता

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस और पानी के फव्वारे छोड़े। भगदड़ में नीचे गिरकर लोगों के पैरों के नीचे आने से 4 लोगों की मौत हो गई। ओसोरियो ने आगे बताया कि 2 लोगों की मैच के दौरान ही मौत हो गई थी जबकि 2 लोगों की हॉस्पिटल में मौत हो गई। 

ये भी पढ़े: बेखौफ उत्तर कोरिया की एक और नापाक कोशिश, फिर से किया उत्तर कोरिया ने एक और बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण

पुलिस प्रवक्ता लुइस बाराहोना ने बताया कि ये घटना मोटागुआ और होन्डुरास  प्रोग्रेसो के बीच होन्डुरान लीग चैंपियनशिप गेम के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में  क्षमता से अधिक लोग मौजूद थे क्योंकि मैच में बहुत सारे टिकट बेचे गए थे। 

Back to top button