हिलेरी के साथ हुआ सबसे बड़ा धोखा, हार के लिए यह देश जिम्मेदार

वाशिंगटन:अमरीका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डैमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार रहीं हिलेरी क्लिंटन ने अपनी हार के लिए पहली बार रूस की ओर से की गई हैकिंग को जिम्मेदार ठहराया है।हिलेरी के साथ हुआ सबसे बड़ा धोखा, हार के लिए यह देश जिम्मेदार

हिलेरी क्लिंटन ने अपनी हार के लिए रूस को बताया जिम्मेदार

क्लिंटन ने पार्टी को आर्थिक मदद देने वालों से कहा,‘‘रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को उनसे व्यक्तिगत तौर शिकायत थी क्योंकि उन्होंने 5 साल पहले रूस के संसदीय चुनाव में धांधली की बात कही थी।’’उन्होंने कहा कि पुतिन ने अपने लोगों के गुस्से के लिए सार्वजनिक तौर पर मुझे दोषी ठहराया था।

उस समय पुतिन ने जो कहा और इस चुनाव में उन्होंने जो किया उसके बीच सीधा संबंध है।क्लिंटन ने कहा,‘‘यह सिर्फ मेरे और मेरे अभियान पर हमला नहीं है।यह हमला हमारे देश के खिलाफ है।यह हमारे लोकतंत्र की अखंडता और देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है।’’  

रूस ने कल अमरीका से कहा कि वह अपने देश के राष्ट्रपति पद के चुनाव के समय डैमोक्रेटिक पार्टी के संगठनों की हैकिंग के आरोप को या तो साबित करें या इस प्रकार का आरोप लगाना बंद करें।क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने संवाददाताओं से कहा कि रूस कई बार हैकिंग के आरोप से इंकार कर चुका है लेकिन इसके बावजूद इस तरह के आरोपों का क्रम जारी है।

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि सितंबर में एक सम्मेलन के दौरान उन्होंने पुतिन से बात की थी और उन्हें इस तरह की हरकत को बंद करने के लिए कहा था।उन्हें यह भी कहा था कि अगर यह जारी रहा तो इसके अंजाम भुगतने होंगे। 

Back to top button