हिन्दी चुटकुले Funny Hindi Chutkule

ससुर ने फोन करके दामाद से पूछा:
“तूफान की क्या खबर है?”
दामाद:
“AC लगा के मजे से सो रही है,
कहो तो बात करवा दूँ….”

अरे किसी के फ़ोन में ये वाला message नही है क्या..?
जिसे 10 लोगो को भेजने से धूप कम हो जाए,
और 15 लोगो को भेजने बारिश हो जाए…
और, अनदेखा करने पर उसका कूलर या A.C. खराब हो जाये
“बहुत ज्यादा गर्मी हैं”

रद्दी वाला : साहिब पेपर है तो दे दीजिये।
साहिब : मेमसाहब नहीं हैं, मायके गयी हैं, कल आना|
रद्दी वाला : अच्छा फिर खाली बोतलें ही दे दीजिये ।

Funny Hindi Chutkule
मैं बेडरूम मे बैठा लेपटाप पर काम रहा था।
पत्नी पास ही बेड पर आराम से लेटी मोबाइल में बिजी थी ।
अचानक फ्रीज़ के ऊपर चार्जिंग के लिए लगे
मेरे मोबाइल पर व्हाटसअप मैसज की रिंग टोन बजी ।
मैं, झपट कर मोबाइल के पास पहुंचा और चेक किया तो उस पर पत्नी का मैसेज आया था।
आते हुए फ्रिज मे से पानी की बोतल उठाते लाना
हद हो गयी यार अब तो

हिंदी chutkule
शादी-विवाह के लिए 36 गुण मिलाने होते हैं,
मगर फिर भी इतना प्यार नहीं होता,

मगर दोस्ती में अगर 2 ‘गुण'( मुर्गा और दारु),
मिल गए तो थोड़े घंटो में ही अटूट प्रेम हो जाता है |

जिगरी यार वही है जिसे देखकर
पत्नी बोल पड़े..
“आ गया कमीना, इसी ने
मेरे पति को बिगाड़ रखा है।”

जज- तुमे पहले भी कही देखा है मैंने
मुजरीम- जी साहब,मै कोठे पर तबला बजाता हूँ
कोर्ट मे सन्नाटा का महोल
जज-(मन मे )साले अब तो पक्का उम्र कैद

हिन्दी चुटकुले
दुनिया मे 3 तरह के लोग होते है??
आयुर्वेदिक– मतलब बोलचाल में बहुत बढ़िया लेकिन इमरजेंसी में काम नही आते।?
एलोपेथिक– मतलब इमरजेंसी में यही काम आते है लेकिन कब क्या साइड इफ़ेक्ट दिखा दे ,भरोसा नही।?
होम्योपैथिक– मतलब वैसे तो कोई काम के नही होते लेकिन साथ रहते है तो अच्छा लगता है।??

Back to top button