हिंदू मंदिर में दिवाली मनाएंगी डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका

हिंदू मंदिर में दिवाली मनाएंगी ट्रंप की बेटी इवांकावाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप हर हथकंडा आजमा रहे हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिंदुओं की तारीफ तो पहले ही कर चुके हैं, अब उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी भारतीय मूल के हिंदू मतदाताओं को रिझाने के लिए मैदान में कूद गई हैं।

हिंदू मंदिर में दिवाली मनाएंगी डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका

खबर है कि इवांका वर्जीनिया के हिंदू मंदिर में दिवाली मनाएंगी। यह पहला मौका है जब राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन या डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के परिवार का कोई सदस्य मंदिर जाएगा। 34 वर्षीय इवांका सफल व्यवसायी होने के साथ पिता ट्रंप के अभियान की मुख्य सदस्य भी हैं।

पिछले सप्ताह रिपब्लिकन हिंदू काउंसिल की ओर से आयोजित चैरिटी कार्यक्रम में ट्रंप ने भाग लिया था। वह भी पहला मौका था, जब राष्ट्रपति पद के किसी उम्मीदवार ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के कार्यक्रम में हिस्सा लिया हो।

भारतीय-अमेरिकी समुदाय को परंपरागत रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थक माना जाता है, लेकिन ट्रंप के अभियान का मानना है कि ताजा कदम से हिंदू मतदाताओं का झुकाव रिपब्लिकन पार्टी की ओर हो सकता है।

वर्जीनिया में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता राजेश गूटी ने बताया, ‘बिरादरी के लिए यह बड़ा सकारात्मक संदेश है।’

Back to top button