हिंदुस्तान बार-बार रुकावट बना हुआ है: इमरान ख़ान

एजेन्सी/  downloadकोलकाता के इडन गार्डेन में भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा.

दोनों मुल्कों के बीच हुए मैच को देखने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तहरीक-ए-इंसाफ़ प्रमुख इमरान ख़ान भी कोलकाता पहुंचे थे.

इस मौक़े पर इमरान ख़ान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला होते रहना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इससे दोनों मुल्कों को बहुत फ़ायदा होगा और इंडियन क्रिकेट बोर्ड के पास तो बहुत पैसा है.

उनके अनुसार पाकिस्तान को इससे ख़ासकर फ़ायदा होगा क्योंकि दोनों देशों के बीच मैच से कमाए पैसों को पाकिस्तान क्रिकेट में लगा सकता है.

इन पैसों से पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट को बेहतर कर सकता है, बुनियादी ढांचे को ठीक कर सकते हैं.

दोनों देशों के बीच जितनी क्रिकेट बढ़ती जाएगी उतना ही ज़्यादा पीपल-टू-पीपल कॉन्टैक्ट बढ़ेगा, दूरियां ख़त्म होंगी, रिश्ते बेहतर होंगे.

इमरान ख़ान के मुताबिक़ दोनों देशों के बीच क्रिकेट श्रृंखला को ज़्यादा बढ़ावा हिंदुस्तान को देना चाहिए.

पाकिस्तान तो आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है. हिंदुस्तान बार-बार एक रुकावट बना हुआ है यानी उनकी एक बड़ी पावर टाइप, एक थोड़ा सा घमंड आया हुआ है.

भारत को आगे क़दम बढ़ाना चाहिए. बड़ा मुल्क है उनको आगे ज़्यादा कोशिश करनी चाहिए.

इमरान ख़ान का कहना है कि पाकिस्तान की हार पर उन्हें काफ़ी निराशा हुई.

उनके मुताबिक़ मैच में नज़दीकी मामला हो, आख़िरी मौक़े तक संघर्ष हो तो इतनी तकलीफ़ नहीं होती.

इमरान मानते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच इडन गार्डेन में एक तरफ़ा मैच हुआ.

उनके अनुसार पाकिस्तान को जिस तरह खेलना चाहिए था, संघर्ष करनी चाहिए था, उन्होंने अपने प्रतिभा से इंसाफ़ नहीं किया.

Back to top button