हार से मेसी पर क्यों उठ रहा है सवाल

जुबिली स्पेशल डेस्क
चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद बार्सिलोना की टीम में भारी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।
माना जा रहा है कि बहुत जल्द नये कोच की घोषणा की जा सकती है। इसके लिए अभी तलाश शुरू हो गई है। इतना ही नहीं बार्सिलोना को नया अध्यक्ष भी मिला सकता है।

ये भी पढ़े :  इस ग्रुप को मिला IPL का टाइटल स्पॉन्सर
ये भी पढ़े : माही के बाद रैना ने भी लिया संन्यास
ये भी पढ़े :बड़ी खबर : धोनी ने क्रिकेट को कहा अलविदा
हालांकि अब सबसे बड़ा सवाल है कि टीम स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी का क्या होगा। जानकारी के मुताबिक मेसी का करार 2021 तक है लेकिन क्लब के साथ उनकी नाराजगी भी किसी से छुपी नहीं है।
मेसी को लेकर बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप बारटोम्यू ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा कि मैंने अब तक मेसी से बात नहीं की है, लेकिन उनके पिता से बात की है’ उन्होंने कहा,कि ‘बाकी सब की तरह मेसी भी निराश और हताश है, यह पीड़ादायक था, लेकिन हमें खुद को संभालना होगा,हम सभी को ऐसा करना होगा।

Back to top button