हवा की सेहत में सुधार, होली के बाद वायु प्रदूषण में गिरावट

लखनऊ : शहर में पिछले कुछ दिनों से सर्दी में कमी आने के साथ हवा भी तेज चल रही है। इससे वायु प्रदूषण भी घटा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, रफ्तार बढ़ने से हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर थम नहीं रहे। इस वजह से एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में भी सुधार आया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते चार दिनों से एक्यूआई मॉडरेट और संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया है।
एलयू के प्रो. ध्रुव सेन सिंह ने बताया कि होली के बाद से मौसम में तब्दीली आई है। दिन और रात दोनों का तापमान बढ़ा है। इस बीच आद्रर्ता के साथ हवा की रफ्तार भी बढ़ी है। इससे हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर भी घटे हैं। पीएम-10 का सामान्य लेवल 100 एमजीसीएम और पीएम 2.5 का सामान्य लेवल 60 एमजीसीएम है। वहीं, शहर में सोमवार को पीएम-10 126 और पीएम-2.5 80.97 रहा।

Back to top button