हलका बादल का, धमाका आप का, किसानों के पैरलल मार्च नहीं कर सके कांग्रेसी

dres_1443653763लंबी/बठिंडा/मौड़मंडी। पंजाब में एक ही दिन में तीन बड़े घटनाक्रम अचानक सियासी हलचल बढ़ा गए। पहला धमाका किया आम आदमी पार्टी ने। बाकायदा चुनौती देकर सीएम प्रकाश सिंह बादल के हलके में जबरदस्त रैली करके। सरकारी तंत्र और बादल समर्थक किसान यूनियन ने इसे नाकाम करने की पूरी कोशिश की, लेकिन आप करीब 15 हजार लोग जुटाने में कामयाब रही। रैली का नारा था-‘इलाका तेरा-धमाका मेरा।’
दूसरी तरफ कांग्रेस भी तैयार थी। लोगों में सरकार से नाराजगी का फायदा आप ही न ले जाए, इसलिए सांसद रवनीत बिट्‌टू सैकड़ों वर्करों के साथ बठिंडा में किसान आंदोलन के पैरलल मार्च के लिए उतरे। लेकिन, पुलिस ने डंडे के दम पर उन्हें रोक दिया। तीसरा झटका लगा धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे संगठनों को। सिरसा डेरा मुखी को माफ करने के श्री अकाल तख्त के फैसले के खिलाफ पंजाब बंद का एलान था, जिसे लोगों ने नाकाम कर दिया। 
कांग्रेस की छाती पर सरकारी हाथ
 
सफेद मक्खी से खराब हुई फसलों की वजह से किसान 14 दिन से आंदोलन पर हैं। कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू ने किसानों के आंदोलन के पैरलल मार्च निकालने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने लाठीचार्ज कर नाकाम कर दिया। बठिंडा में बिटटू समेत कई सीनियर कांग्रेसी नेताओं पर जबरदस्त लाठीचार्ज हुआ।
 
किसानों ने साफ कर रखा है कि वे किसी नेता को अपने मंच पर नहीं आने देंगे। इससे पहले आप के भगवंत मान ने किसानों से बात की थी, लेकिन उनके इनकार के बाद मान वहां नहीं गए। तीन दिन पहले युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को किसानों ने बाजू से पकड़कर मंच से उतार दिया था।
 
ये पहला मौका, जब गर्मख्याली संगठनों का बंद नाकाम रहा
डेरा सच्चा सौदा मुखी को माफी के खिलाफ गर्मख्याली संगठनों द्वारा किया गया आधे दिन का बंद बेअसर रहा। मोगा में पंथक जत्थेबंदियों के समर्थकों ने मेन बाजार में प्रदर्शन किया। पुलिस ने लाठियां बरसाकर उन्हें खदेड़ा। अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में बाजार खुले रहे। यह पहला मौका है जब गर्मख्याली संगठनों द्वारा किया गया बंद विफल रहा। इसके पीछे मुख्य कारण संगठनों का एकजुट न होना है। इसके अलावा श्री अकाल तख्त के जत्थेदार द्वारा रिव्यू कमेटी गठित करने के एलान के बाद मामला और ठंडा पड़ गया। संत समाज के कई धार्मिक नेता पहले ही श्री अकाल तख्त के फैसले को सही बता चुके हैं।

 

Back to top button