हर तरह के डर से मुक्ति दिलाएंगे आपको ये चमत्कारी मंत्र…

हिंदू धर्म में पवनपुत्र हनुमान को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार कहा जाता है। भगवान हनुमान को श्रीराम के भक्त के रुप में जाना जाता है। वैसे तो इनके भक्त इन्हें कई नामों से पुकारते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें बजरंगबली और पवनपुत्र के नाम से पूजते हैं। इन्हें शक्ति और बल का प्रतीक माना जाता है। कहते हैं कि एक बार जो बजरंगबली की शरण में आ जाता है तो उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। मान्यता है कि इनकी उपासना करने से हर भय नाश होता है और जीवन के सारे कष्ट और संकट मिट जाते हैं। हर तरह के डर से मुक्ति दिलाएंगे आपको ये चमत्कारी मंत्र...

कई बार एेसा होता है कि रात को सोते समय व्यक्ति के सपनों में किसी साए या भूत का डर बना रहता है, जिससे कि वे इंसान सो नहीं पाता। अपने भय को दूर करने के लिए कई लोग लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। लेकिन आज आपको हनुमान जी के कुछ एेसे मंत्र बताएंगे जिसके जाप करने से व्यक्ति डर मुक्त हो जाएगा। 

डर या प्रेत आदि की समस्या को दूर करने के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए-
ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः।

प्रनवउं पवनकुमार खल बन पावक ग्यानधन।

जासु हृदय आगार बसिंह राम सर चाप घर।।

Back to top button