हर एक सेकंड होता है इतना खास, जानिए FACTS

कहते है समय बड़ा ही कीमती होता है. ये एक बार गुज़र जाए तो दोबारा लौट कर नहीं आता. समय कितना महत्वपूर्व है. इस बात को समझाने के लिए आईये आपको बताते है एक दुनिया भर में हर एक सेकंड में कितना कुछ होता है. 

हर एक सेकंड होता है इतना खास, जानिए FACTS

– हर 1 सेकंड दुनिया भर में 98 किलो खाना फेंका जाता है.

– दुनिया भर में हर सेकंड 6 बच्चे पैदा होते है.

ये भी पढ़े: रेड कारपेट पर एमी जैक्सन ने भी बिखेरे अपने जलवे, देखिये फोटोज

– दुनिया भर में हर सेकंड 3 बार्बी डॉल बेचीं जाती है.

– बन्दुक से चलने वाली एक गोली 900 मिली प्रति सेकंड की रफ्तार से चलती है.

– मधुमखी एक सेकंड में अपने पंखो को 270 बार हिलाती है.

– सेकंड में बिजली 6 बार चमकती है

– जो थूक हम निगलते है उसकी रफ़्तार गति सो मीटर प्रति सेकंड होती है.

 

Back to top button