हरभजन सिंह को कोहली से मिला करारा जवाब..

इंदौर। टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच में मंगलवार को न्यूजीलैंड को 321 रनों से हराया और इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने हरभजन सिंह के स्पिनरों की मददगार पिचों पर मिल रही सफलता संबंधी ट्वीट का करारा जवाब दिया। टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कीवी टीम का सफाया किया।kohli

इन दिनों रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को इस सफलता पर बधाई दी, लेकिन उन्होंने दो दिनों पहले ट्वी्ट किया था कि यदि उन्हें और अनिल कुंबले को ऐसी स्पिनरों की मददगार पिचों पर खेलने को मिलता तो उनके विकेटों की संख्या बहुत ज्यादा होती। भज्जी इससे ने कुछ दिनों पहले भी ट्विटर के जरिए रविचंद्रन अश्विन पर निशाना साधा था कि उन्हें क्यूरेटरों की मदद की वजह से इतने विकेट मिल रहे हैं।

मंगलवार को सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद खिलाड़ी खुशी मना रहे थे, लेकिन कोहली ने हरभजन पर जमकर पलटवार किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे इस जीत का श्रेय स्पिनरों की मददगार पिचों को देते हैं तो उन्होंने कहा, ऐसा कमेंट किसने किया। जब उन्हें बताया गया कि भज्जी ने स्पिनरों की मददगार पिचों को लेकर ट्वीट किया था तो उन्होंने कहा, यदि पिच स्पिनरों की मददगार हो तो भी आपको अच्छी गेंदबाजी करनी होती है। स्पिन सिर्फ पिच की मदद से नहीं की जाती है। यह इस बात पर निर्भर करती है कि आप कंधे का किस तरह इस्तेमाल करते हैं और गेंद को कितना टर्न करवाते हो। मुझे याद है कि जब हम टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड से हारे थे तो उनके स्पिनर अचानक क्वालिटी गेंदबाज बन गए थे और हमें चूका हुआ बताया गया था।’

उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड के वो स्पिनर्स इस सीरीज में भी खेले, लेकिन विकेट क्यों नहीं ले पाए। हमारे तेज गेंदबाजों ने हर जगह विकेट लिए। किसी व्यक्ति को सीमेंट पिच पर बल्लेबाजी के लिए बोला जाए, यदि उनकी मानसिकता होगी तो वो वहां भी खेल लेगा। अश्विन हमारी टीम के अनमोल खिलाड़ी है और उनके योगदान को इस तरह कम करके नहीं देखा जाना चाहिए।’

Back to top button