हम है हिंदुस्तानी, हिंदी भाषा हमको प्यारी!

हिंदी दिवस पर नृत्य के माध्यम से सुंदर लाइव प्रस्तुति अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन्स एवं सिटीसीएस का कार्यक्रम
लखनऊ : राजधानी में 14 सितंबर को हिंदी दिवस देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हिंदी भाषा के प्रति सम्मान प्रकट किया गया। इसी कड़ी में सिटीसीएस फैमिली एनजीओ के फेसबुक पेज पर ग्यारह वर्षीय इप्शिता अरोरा ने नृत्य के माध्यम से हिंदी भाषा के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इप्शिता अरोरा ने अपने परिचय के साथ हिंदी हिंदुस्तान की धड़कन,हम है हिंदुस्तानी हिंदी भाषा हमको प्यारी है,हिंदी भारत मां की बिंदी,हिंदी भाषा राष्ट्र की भाषा एवं हिंदी हमारी जय हिंदी हमारी पर प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के अंत में हिंदी कविता भी प्रस्तुत की। इस दौरान इप्शिता ने हिंदी का महत्व भी बताया।
इस लाइव प्रस्तुति में सिटीसीएस फैमिली एवं अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन्स का सहयोग रहा। मुख्य रूप से बृजेन्द्र बहादुर मौर्य, आलोक अग्रवाल, निधि श्रीवास्तव, मनोज कुमार,रूपा सिंह एवम अजंली पांडेय शामिल रहे। इस लाइव परफॉर्मेंस को कभी भी फेसबुक पर कल्ट दी कल्चरल सोसाइटी अंग्रेज़ी में फेसबुक पर सर्च करके देखा जा सकता है।

Back to top button