हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स में मामूली तेजी, निफ़्टी में भी बढ़त

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है.पिछले हफ्ते केअंतिम दिन कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स में 448 अंकों की जबरदस्त उछाल दिखी थी. हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है.

हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स में मामूली तेजी, निफ़्टी में भी बढ़त

ये भी पढ़े: अब लाभ का धंधा नहीं रहा प्राकृतिक गैस को उत्पादित करना

यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में मामूली तेजी का रुख दिखाई दिया. आज 10:35 बजे सेंसेक्स 04अंक की मामूली तेजी के साथ 31032पर कारोबार कर रहा है . जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी तेजी देखी गई. यह 76 अंक की तेजी के साथ 9586 पर कारोबार कर रहा है .

ये भी पढ़े: एयर इंडिया के परिचालन से बाहर निकलने की तैयारी में सरकार

इसी तरह बीएसई और एनएसई में तेजी देखी गई. बीएसई04अंकों की मामूली तेजी के साथ 31032पर कारोबार कर रहा है , वहीं एनएसई 76अंक की तेजी के साथ 9586पर कारोबार कर रहा है.

Back to top button