स्वरा भास्कर के खिलाफ नहीं चलेगा अवमानना का केस, अटॉर्नी जनरल ने किया कार्यवाही से इनकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के खिलाफ अटॉनी जनरल के. के. वेणुगोपाल (KK Venugopal) ने अदालत की आपराधिक अवमानना का मामला (Contempt case) चलाने की सहमति देने से इनकार कर दिया है। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ एक्ट्रेस ने कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान दिए थे।

स्वरा भास्कर के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने के लिए वकील अनुज सक्सेना ने अटॉर्नी जनरल से सहमति मांगी थी। वेणुगोपाल ने 21 अगस्त को सक्सेना को लिखे पत्र में कहा कि अभिनेत्री के बयान दो पैराग्राफ में हैं, जो तथ्यात्मक प्रतीत होते हैं, बोलने वाले की अपनी धारणा हो सकती है।

वेणुगोपाल ने कहा कि मेरा मानना है कि इस मामले में अदालत की निंदा या अदालत के अधिकारों को कमतर करने का अपराध नहीं बनता है, इसलिए मैं स्वरा भास्कर के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने की सहमति देने से इनकार करता हूं।” सक्सेना और अन्य ने आरोप लगाए हैं कि भास्कर ने मुंबई कलेक्टिव की तरफ से 1 फरवरी, 2020 को आयोजित एक पैनल परिचर्चा में आपत्तिजनक बयान दिए थे।

Back to top button