स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच के बाद स्मार्ट रिंग बनाएगा एप्पल, पेटेंट

apple-ring-patentनई दिल्ली (2 अक्टूबर): तेजी से बदलती गैजेट्स की दुनिया में रोज ही नए नए स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच आते रहते हैं। इनके आकार प्रकार को लेकर तरह तरह के प्रयोग आए दिन हो रहे हैं। इसके लिए दुनिया की तमाम बडी़ कम्पनियां लगातार रीसर्च और डेपलेपमेंट में लगी रहती हैं। इसी सिलसिले में आने वाले समय में हमारे पास एक और नया गैजेट क्या हो सकता है?

अगर आपके पास इसका जवाब नहीं है तो बता दें, एप्पल कंपनी ने हाल ही में ‘स्मार्ट रिंग’ बनाने का पेटेंट हासिल किया है। इस स्मार्ट रिंग मे टचस्क्रीन सरफेस होने के साथ मोशन सेंसर्स होगें। जो कि इसे पहनने वाले के हाथ की गतिविधियों को मॉनीटर कर सकेगा। इस स्मार्ट रिंग को तर्जनी उंगली (इंडेक्स फिंगर) में पहना जाएगा। जिसे अंगूठे के जरिए नियंत्रित किया जाएगा और चलाया जाएगा। इसकी पेटेंट एप्लीकेशन से यह जानकारी मिली है।

एप्पल के मुताबिक, इसमें एक टचपैड होगा। जो इसे पहनने वालों को नोटिफिकेशंस के लिए तीव्रगामी फीडवैक के जरिए अलर्ट करेगा। इसमें एक माइक्रोफोन को भी शामिल किया जा सकता है। पेटेंट के मुताबिक, ”इस समय मौजूद टचपैड्स, टच स्क्रीन डिस्प्ले का कुछ कामों के लिए इस्तेमाल असुविधाजनक, और गैर-असरदार है। इसके जरिए आपके हाथ की गति के जरिए आप जो लिखना चाहते हैं यह तय कर सकेगी।”

इसका इस्तेमाल एक्टर्नल डिवाइसेस, जैसे कम्प्यूटर के माउस कर्सर, कैमरा शटर और वाहनों के इंटरनेट और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम को चलाने में इस्तेमाल किया जाएगा। कम्यूटर गेम्स में भी इस रिंग को एक एक्सटर्नल कंट्रोलर की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।

 
 
 
Back to top button