स्नैक्स के तौर पर आजमाकर देखें ‘लेमन बटर कुकीज’, स्वाद बना देगा आपको दिवाना

कूकीज को चाय या किसी भी पार्टी में स्नैक्स के तौर अप आजमाया जाता हैं। आपने कई तरह की कुकीज का स्वाद चखा होगा। लेकिन आज हम आपके लिए ‘लेमन बटर कुकीज’ की स्पेशल Recipe लेकर आए है जिसका बेहतरीन स्वाद आपको दिवाना बना देगा। तो आइये जानते है इस स्पेशल Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

– 100-125 ग्राम बटर
– 1 कप पीसी हुई शक्कर
– 2 कप मैदा
– 2 लेमन जेस्ट
– 1/2 टीस्पून नींबू का रस
– 1/4 टीस्पून बेकिंग पाउडर
– 3 टेबलस्पून ब्रॉउन शुगर
– 1 अंडा

lemon butter cookie,cookie,snacks recipe ,लेमन बटर कुकीज रेसिपी, कुकीज रेसिपी, रेसिपी, स्नैक्स, स्नैक्स रेसिपी

* बनाने की विधि :

– सबसे पहले एक बाउल में बटर और शक्कर को डालकर अच्छे से फेंट लें।

– फिर इसमें अंडे फोड़कर मिलाएं।

– अब इसमें मैदा, नींबू का जेस्ट, बेकिंग पाउडर और नींबू का रस डालकर अच्छे से गूंद कर इसका आटा तैयार कर लें।

– आटे को फ्रिज में आधे घंटे के लिए रख दें ताकि ये अच्छे से सेट हो जाए।

– तय समय के बाद इसे निकालकर इसे कुकीज के शेप में बना लें।

– इन्हें अब एक बेकिंग ट्रे पर रखकर ऊपर से थोड़ा लेमन जेस्ट और ब्रॉउन शुगर छिड़के।

– माइक्रोवेव में रखकर 180 डिग्री पर 15-20 मिनट तक बेक करें।

– तैयार है लेमन बटर कुकीज। ओवन से निकालकर गर्मागर्म खाएं।

Back to top button