फिर बढ़ा सोना और चांदी का भाव

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में तेजी व सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार (23 फरवरी) को सोना 100 रुपए की तेजी के साथ 29,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठान बढ़ने से चांदी का भाव भी 100 रुपए की तेजी के साथ 43,200 रुपए प्रति किलो हो गया।न्यूयॉर्क में बुधवार (22 फरवरी) को सोना 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,237.20 डॉलर प्रति औंस के भाव बोला गया जबकि चांदी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी।फिर बढ़ा सोना और चांदी का भाव

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता 100-100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,850 रुपए और 29,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुए। बुधवार (22 फरवरी) को इनमें 200-200 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि गिन्नी 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम के भाव पर स्थिर रही। चांदी तैयार 100 रुपए की तेजी के साथ 43,200 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 65 रुपए के सुधार के साथ 42,590 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। चांदी सिक्का (लिवाल) 73,000, (बिकवाल) 74,000 रुपए प्रति सैंकड़ा के पूर्वस्तर पर बना रहा।

अभी अभी: एयरटेल के मित्तल ने कर डाला ये बड़ा ऐलान, अंबानी हुए बेहद परेशान

उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार (23 फरवरी) को 28.26 अंक चढ़कर बंद हुआ। बीएसई के 30 शेयर आधारित सेंसेक्स की शुरुआत काफी मजबूत रही और कारोबार के दौरान यह 29,065.31 अंक की ऊंचाई को छू गया था। हालांकि फरवरी सीरिज के डेरिवेटिव्ज अनुबंधों की अवधि समाप्त होने के कारण दिन में एक समय यह गिर कर 28,860.46 अंक तक चला गया था। सूचकांक अंत में 28.26 अंक की तेजी दिखाता हुआ 28,892.97 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 12.60 अंक चढ़कर 8,939.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8982.15 अंक और 8927.55 अंक के दायरे में रहा।

Back to top button