सैमसंग इंडिया वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर Galaxy M14 5G को किया गया लिस्ट

मार्च के पहले सप्ताह में साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने यूक्रेन में अपना नया बजट फोन Samsung Galaxy M14 5G लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में फुल HD+ नॉच डिस्प्ले के अलावा  Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है। नए सैमसंग फोन का सबसे बड़ा हाइलाइट इसमें मिलने वाली 6000mAh बैटरी है। अब यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने को तैयार है और कंपनी के ऑफीशियल सपोर्ट पेज पर दिखा है। 

सपोर्ट पेज पर Galaxy M14 5G की लिस्टिंग दिखी है, जिसमें इसका मॉडल नंबर SM-146B/DS दिया गया है। इसी मॉडल नंबर के साथ सैमसंग ने अपना स्मार्टफोन यूक्रेन में लॉन्च किया है। इतना ही नहीं, यही मॉडल नंबर हाल ही में BIS लिस्टिंग में दिखा था। हालांकि सपोर्ट पेज लिस्टिंग से इस डिवाइस के कोई स्पेसिफिकेशंस कन्फर्म नहीं किए गए हैं। यूक्रेन में पहले ही लॉन्च होने के चलते इसके स्पेसिफिकेशंस से जुड़े संकेत जरूर मिले हैं। 

ऐसे होंगे Samsung Galaxy M14 5G के स्पेसिफिकेशंस
नए सैमसंग स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.6 इंच का PLS LCD डिस्प्ले Infinity-V नॉच डिजाइन के साथ दिया है। फुल HD+ रेजॉल्यूशन (1080×2408 पिक्सल) वाले इस डिस्प्ले के साथ 90Hz हाई रिफ्रेश-रेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन में Android 13 पर आधारित OneUI Core 5 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलेगा। Galaxy M14 5G में 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Exynos 1330 दिया गया है, जो Galaxy A14 5G में भी मिलता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 13MP सेल्फी कैमरा के अलावा रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा मॉड्यूल में प्राइमरी सेंसर के अलावा 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा। इसकी मदद से 30fps पर फुल HD वीडियोज रिकॉर्ड करने का विकल्प यूजर्स को मिलेगा। फोन में 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलेगी, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। बड़ी बैटरी के बावजूद इस डिवाइस का वजन केवल 206 ग्राम है। 

इतनी कीमत पर आ सकता है Galaxy M14 5G
सैमसंग अपना फोन यूक्रेन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है, जिससे इसकी कीमत का अंदाजा मिला है। इस डिवाइस को बजट या फिर मिड-रेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है। Galaxy M14 5G की कीमत यूक्रेन में UAH 8,299 (करीब 18,100 रुपये) रखी गई है, जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए है। भारतीय मार्केट में इस फोन की शुरुआती कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। 

Back to top button